IND-ENG 4th test: अंतिम टेस्ट में पन्त सहित हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव, देखें संभावित 11

इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गये 3 मैचों में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच (IND-ENG 4th test) 4 मार्च से 08 मार्च तक खेला जाएगा.

यह मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) में 9:30 बजे शुरू होगा. इस मैदान पर खेले गये पहला मैच (IND-ENG 3rd test) 2 दिन ही नहीं चल पाया और इंग्लैंड की टीम 10 विकेट से हार गयी.

यह मैच दे नाईट मैच था, जिसमें ऑस के कारण इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी. इस पूरे मैच में सिर्फ गेंदबाजों का ही दबदबा लग रहा था. बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं होने के कारण पिच की काफी आलोचना हुई.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

4 मार्च से IND-ENG का 4th test भी यहीं खेला जाएगा. लेकिन इसमें अच्छी बात यह है की यह मैच दिन में खेला जाएगा, जिससे ऑस की दिक्कत नहीं होगी.

IND-ENG 4th Test: भारतीय टीम के 4 संभावित बदलाव

कयास लगाए जा रहे हैं की अंतिम मैच में भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों में बुमराह भी शामिल है. आपको बता दें कि बुमराह अंतिम टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं है.

विराट कोहली इस मैच में शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल कर सकते हैं. इस मैच में शुभमन गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पहले मैच की दूसरी पारी में लगाई फिफ्टी को छोड़ दें तो शेष सभी पारियों में उनका स्कोर 30 से नीचे ही रहा.

देखें: IPL 2021 Auction Sold-unsold list: देखें किसकी चमकी किस्मत और कौन हुआ निराश

दूसरे बदलाव के रूप में पन्त की जगह बतौर विकेटकीपर के. एल. राहुल को शामिल कर सकते हैं. 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाने वाले पंत को अंतिम मैच में आराम दिया जा सकता है ताकि वे आने वाले टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

तीसरे बदलाव के रूप में वाशिंगटन सुन्दर की जगह हार्दिक पांड्या और चौथे बदलाव के रूप में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है.

देखें: IND-ENG T-20 Series 2021: 12 अप्रैल से होगा आगाज, जानें कार्यक्रम

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.