IND vs AFG मैच हाईलाइट: भारत की धमाकेदार जीत रोहित ने लगायी रिकॉर्ड की जड़ी | CWC23 Match 9th India vs Afganistan

IND vs AFG मैच हाईलाइट: भारत की धमाकेदार जीत रोहित ने लगायी रिकॉर्ड की जड़ी | CWC23 Match 9th India vs Afganistan– भारत vs अफगानिस्तान के बीच आज विश्व कप का 9वां मैच खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast | 5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज | कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है. भारत का अगला मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

आइये एक नजर डालते है आज के मैच की हाईलाइट (IND vs AFG मैच हाईलाइट) पर और साथ ही IND vs AFG मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी पर-

किसे मिला IND vs AFG मैन ऑफ द मैच?

IND vs AFG मैन ऑफ द मैच: रोहित शर्मा- भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गये इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. लिहाजा उन्हें IND vs AFG मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Indian cricket team (भारतीय क्रिकेट टीम)- एशिया कप 2023 में खींचतान भारत vs पाकिस्तान | खेल और राजनीति | भारतीय क्रिकेट टीम | IND vs AFG मैच हाईलाइट | IND vs AFG मैन ऑफ द मैच: भारत vs अफगानिस्तान

भारत vs अफगानिस्तान मैच हाईलाइट (IND vs AFG मैच हाईलाइट)

MatchIndia vs Afganistan, World Cup Match 9th
Date11 October, 2023
Time9:14 PM IST
VenueArun Jaitley Stadium, Delhi

दोनों टीमों के कप्तान 1:30 पर टॉस करने मैदान पर उतरे. अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जो अंत में गलत साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: Top 10 Lowest score in world cup history

अफगानिस्तान पारी: 272-8 (50 Ov)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत संतोषजनक रही. लेकिन उसके बाद चौथे और पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान शहीदी और अजमातुल्ला ने क्रमश 80 और 62 रनों की शानदार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए.

भारतीय पारी: 273-2 (35 Ov)

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और इशान किशन ने 156 रनों की शानदार साझेदारी की. उसके बाद इशान किशन 47 रन बनाकर आउट हो गये.

दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए. इसके आलावा विराट कोहली ने नाबाद 55 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा:

Rohit Sharma double century - वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक | IND vs AFG मैच हाईलाइट | IND vs AFG मैन ऑफ द मैच: भारत vs अफगानिस्तान
Rohit Sharma double century – वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक
Ball Face84
Runs131
4s16
6s5
SR155.95

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 84 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 131 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 156 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

रिकॉर्ड बनाये-

  • विश्व कप में 63 गेंदों में शतक लगाकर विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
  • 7वां विश्व कप शतक लगाकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा.

भारत vs अफगानिस्तान स्कोरकार्ड संक्षिप्त

AFG 272/8 (50)

IND 273/2 (35)

India won by 8 wkts


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

81 / 100