IND vs AUS 5th ODI: भारत की 3-2 से हार, ख्वाजा बने मैन ऑफ द सीरीज

IND vs AUS 5th ODI scorecard:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवे वनडे में 35 रनों से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा किया |

सीरीज के पहले दोनों वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए अगले तीनो मैचों में शानदार जीत हासिल की | ऑस्ट्रेलिया के 273 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी भारतीय टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गयी |

IND vs AUS 5th ODI :- मैच की कुछ ख़ास बाते :-

  • विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार घर में खेलते हुए वनडे सीरीज गवाई है |
  • 2009 के बाद पहली बार टीम इंडिया अपने घर में लगातार 3 मैच हारी है | इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को लगातार 3 मैचों में हराया था |
  • 2015 में साउथ अफ्रीका से 2-3 से हार के बाद टीम इंडिया को पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है |

IND vs AUS सीरीज के पहले 2 मैच हारने के बाद 3-2 से जीतने वाली टीमें:-

3-2 SA vs Pak, 2003
3-2 Ban vs Zim, 2005
4-2 Pak vs Ind, 2005
3-2 SA vs Eng, 2016
3-2 Aus vs Ind, 2019

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019 :- सबसे मजबूत दावेदार हो सकती है ये 5 टीमें, देखें फैक्ट्स

ऑस्ट्रेलिया की पारी

IND vs AUS 5th ODI Scorcard :- Australia innings

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत काफी अच्छी रही |

उस्मान ख्वाजा ने फिर अच्छी बल्लेबाजी की | ख्वाजा ने 106 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए | ख्वाजा का इस सीरीज में दूसरा और वनडे करियर में भी दूसरा शतक रहा |

कप्तान एरोन फिंच 27 रन बनाकर आउट हुए | पीटर हैंड्सकोंब ने ख्वाजा के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की | पीटर हैंड्सकोंब 52 रन बनाकर आउट हुए |

यह भी पढ़ें :- आईपीएल 2019 शेड्यूल:- CSK vs RCB के बीच होगा पहला मैच, देखें अब और कहाँ होंगे मैच

ऑस्ट्रेलिया टीम एक समय 175 रन पर केवल 2 विकेट गवांकर मजबूत स्थिति में थी | भारतीय गेंदबाजो ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 210 रन पर गिरा दिए |

ग्लेन मैक्सवेल केवल 1 रन बनकर आउट हो गए | वही मोहाली वनडे में तूफानी पारी खेलने वाले एश्टन टर्नर केवल 20 रन बनाकर आउट हुए |

झाई रिचर्डसन ने 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली | पैट कमिंस ने 8 गेंदों में 15 रन बनाये | दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रनों के स्कोर तक पहुँचाया |

भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये | वही मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके | कुलदीप यादव थोड़े महंगे साबित हुए | कुलदीप ने 10 ओवर में 74 रन देकर 1 विकेट हासिल किया |  वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज कोई विकेट हासिल नहीं कर सके |

भारतीय पारी

IND vs AUS 5th ODI Scorcard :- India Innings

पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले ओपनर शिखर धवन आज 15 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए | कप्तान विराट कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर सके| कोहली 20 रन बनाकर आउट हो गए |

चौथे नंबर पर खेलने उतरे ऋषभ पंत ने आज फिर से निराश किया | पंत 16 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हों गए | ऑल राउंडर विजय शंकर भी 16 रन ही बना सके |

ओपनर रोहित शर्मा ने 56 रन बनाकर पारी को संभाले रखा | लेकिन वे एडम जम्पा की गेंद पर चुक गए | और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया | इसके बाद जम्प के इसी ओवर में रविन्द्र जडेजा भी 0 रन पर स्टंप आउट हो गए |

132 रनों पर 6 विकेट गवाने के बाद मुश्किल में फंसी भारतीय पारी को केदार जाधव ने संभाला | केदार जाधव ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर सातवे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की |

भुवनेश्वर कुमार 54 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए | इसके बाद केदार जाधव भी 44 रन बनाकर आउट हुए | इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी भारतीय पारी 50 ओवर में 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी |

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्प ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये |कमिंस, रिचर्डसन और स्टोईनिस ने 2-2 विकेट हासिल किये |

IND vs AUS 5th ODI:-  मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज :-

पांचवे वनडे में शतक लगाने वाले और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया गया |

IND vs AUS 5th ODI में रोहित शर्मा ने किये 8000 वनडे रन पुरे:-

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 8000 रन पुरे किये | रोहित ने 200 वी पारी में 8000 रन पुरे कर सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया | वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 175 वी पारी में यह कारनामा किया था |

देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया दौरे में बने सभी रिकॉर्ड australia tour of india stats