भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 359 रनों का सबसे बड़ा लक्ष्य, सीरीज 2-2 से बराबर

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे:- मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत के 359 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने एश्‍टन टर्नर के 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया | अब दोनों टीमें सीरीज में 2-2 से बराबर चल रही है |

यह भी पढ़े :-विश्व कप 2019 की सबसे मजबूत दावेदार हो सकती है ये 5 टीमें

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: भारतीय पारी :-

सीरीज के चौथे वनडे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा | भारत के लिए आज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई |

रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली | रोहित का वनडे क्रिकेट में यह 40 वां अर्द्धशतक रहा | काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे शिखर धवन ने मैच में वापसी की | शिखर ने आज 115 गेंदे खेलते हुए 143 रनों की तूफानी पारी खेली | धवन ने अपनी इस पारी में 18 चौके और 3 छक्के लगाये |

सीरीज में लगातार 2 शतक लगा चुके कप्तान कोहली आज कुछ ख़ास नहीं कर सके | कोहली केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए | के एल राहुल भी 31 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए |

धोनी की जगह टीम में शामिल किये गए ऋषभ पंत ने आज 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली | वही विजय शंकर ने 15 गेंदों में 26 रन बनाये |

भारतीय टीम ने 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 358 रनों का स्कोर बनाया |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलियाई पारी :-

359 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही | कप्तान एरोन फिंच शून्य के स्कोर पर आउट हो गए | इसके बाद शॉन मार्श 6 रन बनाकर आउट हो गए | ऑस्ट्रलिया के 2 विकेट 12 रनों पर गिर गए थे |

इसके बाद उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोंब ने पारी को संभाले रखा | दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की | पिछले मैच में शतक लगाने वाले उस्मान खवाजा इस बार शतक से चुक गए | वे 91 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए |

पीटर हैंड्सकोंब ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया | हैंड्सकोंब ने 105 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली |इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाये |

हैंड्सकोंब के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी 13 गेंदों में 23 रन बनकर आउट हो गए | इसके बाद अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेलने उतरे एश्टन टर्नर ने तूफानी पारी खेली |

टर्नर ने आज 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 84 रन बनाये | उन्होंने 47.5 ओवर में 2 रन लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत दिला दी |

भारत की ओर से बुमराह ने सबसे अधिक तीन जबकि भुवनेश्‍वर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे, मैन ऑफ़ द मैच :-

एश्टन टर्नर को मैच जीताऊ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया | टर्नर का यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच था |

कोहली ने किया बल्लेबाजी क्रम में बदलाव :-

मौजूदा सीरीज में दो शतक लगाने वाले कप्‍तान विराट कोहली चौथे वनडे में चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे। कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्‍हें सात रन के स्कोर पर रिचर्डसन ने विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी के हाथों आउट कराया |

धोनी -धोनी के लगे नारे :-

इस ओवर की एक गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक स्टंप आउट करने का मौका गवां दिया | ख़राब विकेटकीपिंग के बाद मैदान में बैठे दर्शको ने धोनी-धोनी के नारे लगाने शुरू कर दिए | धोनी को  पहले 3 मैच खेलने के बाद 2 मैचों के लिए आराम दिया गया है | इससे साबित होता है की धोनी भारत के लिए कितने अहम खिलाड़ी है |

धवन का 17 पारियों बाद पहला शतक :-

सीरीज के पहले तीन मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन ने आज के मैच में एक सूजबुझ भरी पारी खेली | एशिया कप के बाद शिखर धवन के बल्ले से आज शतक देखने को मिला जो की पूरी 17 पारियों बाद लगा है | शिखर धवन का अपने वनडे करियर में यह उच्त्तम स्कोर रहा |

ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत :-

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज 359 रनों के लक्ष्य हासिल करते हुए अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल चेज करने का रिकॉर्ड बनाया | ऑस्ट्रेलिया की यह किसी भी टीम के खिलाफ अभी तक का सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है |