IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard: जोस बटलर के तूफानी में उड़ा भारत, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

भारत vs इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ. जोस बटलर की 82 रनों की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है.

इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर इस मैच को मात्र 18.2 ओवर में ही जीत दर कर ली.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard:

भारतीय पारी:

IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard:  India innings
IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard:  India innings

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. रोहित शर्मा के साथ ओपन करने उतरे लोकेश राहुल बिना खाता खोले ही वापस चले गये. रोहित शर्मा भी आज फ्लो में नजर नहीं आ रहे थे. मार्क वुड के चौथे ओवर में पूल शॉट खेलने गये रोहित शर्मा भी बाउंड्री पर पकडे गये.

देखें: Jasprit Bumrah Marriage Sanjana Ganeshan: पत्नी के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की

पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक के साथ डेब्यू करने वाले ईशान किशन भी इस मैच में मात्र 4 रन ही बना पाए. वहीं भारतीय कप्तान कोहली ने एक छोर से भारतीय टीम को संभाले रखा और नाबाद 77 रनों की पारी खेली.

ऋषभ पन्त विराट कोहली का अच्छा साथ निभा रहे थे. लेकिन कोहली की कॉल पर तीसरे रन के लिए गये ऋषभ पन्त रन आउट हो गये. उसके बाद श्रेयस अय्यर ले में नजर आ रहे थे. लेकिन वे भी वुड का शिकार बन गये.  तूफानी बल्लेजी के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या मैच की अंतिम गेंद पर जोर्डन का शिकार बन गये.

देखें: IPL 2020 Most Sixes: ईशान किशन ने ठोके सबसे ज्यादा 30 छक्के, देखें लिस्ट

इंग्लैंड की पारी:

IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard:  England innings
IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard:  England innings

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का भी पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. पिछले दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद जेसन रॉय इस मैच में चहल का शिकार बन गये.

उसके बाद जोस बटलर ने विकेट के आगे दीवार की तरह खड़े हो गये और विकेटों पर काफी रोक लगाई. जिसकी बदौलत दूसरे विकेट के लिए बटलर और मलान के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. बाद में वाशिंटन सुन्दर ने उनको अपना शिखर बनाया, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चूका था.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

मलान के बाद बल्लेबाजी करने आये बेयरस्टो बटलर के साथ अंत तक बने रहे और मात्र 18.2 ओवर में ही 158 रन बनाकर मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया.

मैन ऑफ द मैच: जोस बटलर

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस मैच में 52 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाये.

IND vs ENG 3rd T-20 Scoreboard (in Short):

भारत: 156-6 (20 ओवर)

 विराट कोहली: 77* (46) 

इंग्लैंड: 158-2 (18.2)

जोस बटलर: 83 (52)

मार्क वुड: 3 विकेट    See Full Scorecard

TRADING..

 VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

आईपीएल 2021 लाइव टेलीकास्ट

IND vs ENG 3rd T-20: देखें प्लेयिंग 11, लाइव प्रसारण और ड्रीम 11 टीम

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.