IND vs ENG Most T20 Wickets: किसने लिए टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

IND vs ENG Most T20 Wickets: इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से जीत लिया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके शुरूआती तीनों मैचों में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है.  ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जो इस समय है वे यह है कि कौन रहेगा इस सीरीज का बेस्ट गेंदबाज. तो आइये एक नजर डालते है भारत vs इंग्लैंड टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के आंकड़ो पर-

देखें: IND vs ENG Most T-20 runs: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

IND vs ENG Most T20 Wickets:

#1. जोफ्रा आर्चर:

Match: 4

Wickets: 7 (4/33 Best)

इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. लेकिन जब से इन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे हैं. शानदार बोलिंग करते जा रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज में भी वह अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं.

जोफ्रा आर्चर इस सीरीज में 4 मैचों में 7 विकेट लेकर IND vs ENG Most T20 Wickets की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 16 की शानदार औसत और 7 की इकॉनमी से गेंदबाजी की. जोफ्रा आर्चर का इस सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन 33 रन बकर 4 विकेट लेने का रहा.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

#2. मार्क वुड:

Match: 3

Wickets: 5 (3/31 Best)

वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के ही गेंदबाज मार्क वुड है. मार्क वुड ने IND vs ENG तीसरे T20 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे. ये उनका इस सीरीज का बेस्ट प्रदर्शन है.

मार्क वुड 3 मैचों की 3 पारियों में 5 विकेट लेकर इस सीरीज में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस दौरान 15 की औसत और 6.33 की स्ट्राइक रेट से किफायती गेंदबाजी की.

देखें: IPL 2021: क्रिस मॉरिस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें क्यूँ RR ने दिए 16 करोड़ रूपए

#3. वाशिंगटन सुन्दर:

Match: 4

Wickets: 4 (2/29 Best)

भारतीय युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर के लिए भी इस सीरीज अब तक शानदार रही है. उन्होंने 4 मैचों में 7 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 2 विकेट लेने का रहा.

#4. क्रिस जॉर्डन:

Match: 4

Wickets: 4 (2/35 Best)

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन 4 विकेट लेकर IND vs ENG Most T20 Wickets की लिस्ट में चौथे स्थान बने हुए हैं. इस सीरीज में वह महेंगे (9.50 स्ट्राइक रेट) जरुर साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को विकेट भी दिलाए है.

#5. आदिल रशीद:

Match: 4

Wickets: 3 (1/14 Best)

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. वह 4 मैचों में 3 विकेट लेने में ही सफल हुए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 7.80 का रहा.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

TRANDING

देखें: Ind vs Eng T20 schedule & Live Telecast: जानें टी-20 सीरीज लाइव प्रसारण और कार्यक्रम

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.