IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

IPL 2021 के लिए सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी हो गयी है| आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमों के खेलने का अनुमान है. हाल ही में बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया था.

इस साल आईपीएल का 14वां संस्करण खेला जाना है. जिसके लिए फरवरी, मार्च या अप्रैल में बीसीसीआई नीलामी का आयोजन कर सकती है. इस सीजन में बहुत साड़ी टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

आईपीएल 2021 की दिनांको और जगह के बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस सीजन के लिए ऑक्शन की तारीखों का जल्द ऐलान किया जा सकता है.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

इस साल टीमों के ज्यादातर कप्तान पिछले सीजन के ही रहने की संभावना है. तो आइये एक नजर डालते है कप्तानों के आंकड़ो पर और जानते है कौनसा कप्तान है ज्यादा खतरनाक-

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट:

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: [टॉप-3]

#1 लोकेश राहुल:

कप्तान – किंग्स XI पंजाब (KXIP)

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: KL rahul
IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: KL rahul

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की कप्तानी करते हैं| उन्होंने आईपीएल में अब तक 81 मैच खेले, जिसमें 44.86 की शानदार औसत से 2647 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए|

आईपीएल 2020 में लोकेश राहुल ने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 670 रन बनाए. इस दमदार प्रदर्शन के कारण वह इस सीजन के ऑरेंज कैप के विजेता रहे.

#2. रोहित शर्मा:

कप्तान- मुंबई इंडियंस (MI) 

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: Rohit sharma
IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: Rohit sharma

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाय था, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं| उनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 टाइटल अपने नाम किये है| वह लगातार 2 सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बना चुके है.

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 200 मैच खेले, जिसमें 31.32 की औसत से 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 5230 रन बनाए|

देखें: Rohit vs Dhoni vs Kohli: जानें कौन है आईपीएल का सबसे खतरनाक कप्तान

#3. महेंद्र सिंह धोनी:

कप्तान – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 204 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.99 की शानदार औसत से 4632 रन बनाए|

महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान 23 अर्धशतक भी लगाए है| हर सीजन में तहलका मचाने वाली चेन्नई की टीम आईपीएल 2020 में लीग मैचों में ही पिछड़ गयी.

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: [अन्य]

#4. डेविड वॉर्नर:

कप्तान-सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) की कप्तानी करते हैं| उन्होंने आईपीएल करियर में 142 मैच खेले,  जिसमें 42.72 की शानदार औसत से 5254 रन बनाए|  इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए|

आईपीएल 2020 में भी डेविड वार्नर ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन में खेले गये 16 मैचों में उन्होंने 548 रन अपने नाम किये.

देखें: IPL 2021 Auction hindi: जारी किए जाने की उम्मीद खिलाड़ियों की एक अनूठी इलेवन

#5. दिनेश कार्तिक:

कप्तान – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में KKR की कप्तानी करते हैं| उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 196 मैच खेले, जिसमें 26.01 की औसत से 3823 रन बनाए| जिसमें 19 अर्धशतक भी शामिल है|

#6. स्टीव स्मिथ:

कप्तान- राजस्थान रॉयल (RR)

आईपीएल 2020 में स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार कप्तान भी शाबित हो चुके है.

राजस्थान के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में 95 मैच खेले, जिसमें 35.35 की औसत से 2333 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए|

देखें: ICC Award of the Decade:आईसीस ने दशन के टॉप खिलाड़ियों के अवार्ड का किया ऐलान, देखें लिस्ट

#7. श्रेयस अय्यर:

 कप्तान-दिल्ली कैपिटल्स (DC)

भारतीय मिडल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी दी गयी है| उन्होंने आईपीएल में 79 मैच खेले, जिसमें 31.43  की औसत से 16 अर्धशतक लगाते हुए 2200 रन बनाए|

#8. विराट कोहली:

IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: Virat Kohli
IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: Virat Kohli

कप्तान – रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB)

लगभग सभी आईपीएल में पिछड़ने वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने पिछले सीजन में विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से वह अगले राउंड में क्वालिफाय हो गयी.

लेकिन हर बार की तरह इस बार भी किस्मत माने कोहली से रूटी हुई थी. लिहाजा उन्हें एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद द्वारा 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली ने आईपीएल में 192 मैच खेले, जिसमें 5 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 5878 रन बनाए. विराट कोहली आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 466 रन बनाये.

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें | 

Comments are closed.