IPL 2021: क्रिस मॉरिस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें क्यूँ RR ने दिए 16 करोड़ रूपए

आईपीएल 2021 ऑक्शन के बाद क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को नीलामी का आयोजन किया गया. इस नीलामी को वैसे तो मिनी ऑक्शन कहा गया. लेकिन इसमें पैसों की खूब बारिश हुए.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में ख़रीदा.  75 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी के लिए खरीददारों के बीच होड़ दिखी. नीलामी की इस दौड़ में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अंत तक टक्कर रही. लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ में खरीद लिया. यह इस सीजन की सबसे महँगी बोली थी.

देखें: आईपीएल 2021 लाइव टेलीकास्ट

अब देखना यह है क्या वह राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर 16.25 करोड़ रूपए की भरपाई कर पायेंगे. कई बार ऐसा होता है कि सबसे महंगा खिलाड़ी ख़राब प्रदर्शन कर टीम के लिए ख़राब होता है. इसे जानने के लिए हमें एक नजर उनके इंटरनेशनल और आईपीएल के करियर पर दौड़नी चाहिए.

देखें: आईपीएल 2021 सोल्ड-अनसोल्ड प्लेयर लिस्ट

क्रिस मॉरिस करियर एनालिसिस:

क्रिस मॉरिस बने सबसे महंगे खिलाड़ी
क्रिस मॉरिस बने सबसे महंगे खिलाड़ी

टी-20 करियर:

33 वर्षीय यह क्रिकेटर वैसे तो अपनी गेंदबाजी के दम पर जाने जाते है. लेकिन आपको बता दें कि वह बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक कर लेते हैं. मॉरिस अब तक 23 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 14.78 की औसत से 133 रन बनाए है. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी में 20.5 की औसत से 34 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 देकर 4 विकेट लेने का रहा.

वनडे करियर:

वनडे करियर में नजर डालें तो 42 मैचों में 20.35 की औसत से 468 रन बनाए, और 48 विकेट भी हासिल किये. इस दौरान 31 रन देकर 4 विकेट लेने का उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

टेस्ट करियर:

टेस्ट करियर में क्रिस मॉरिस ने 4 मैचों में 173 रन बनाए और 12 विकेट लिए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा.

देखें: आईपीएल 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट

क्रिस मॉरिस आईपीएल करियर:

इंटरनेशनल करियर के बाद अगर हम उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो भी उनका प्रदर्शन औसत रहा. फिर भी उन्हें इतनी बड़ी रकम दी गयी.  वहीं इस लिस्ट में कई दिग्गज भी थे जिनके आंकड़े इनसे बेहतर थे.

आईपीएल में क्रिस मॉरिस ने 70 मैच खेले, जिसमें 23.96 की औसत से 551 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 23.99 की औसत और 7.81 की इकॉनमी से 80 विकेट हासिल किये. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा.

आपको क्या लगता है. राजस्थान रॉयल्स के 16.25 करोड़ में उन्हें क्यूँ ख़रीदा ? इस पर आपकी क्या राय है. आप हमें Facebook page CricTrace पर पोस्ट के निचे कमेंट कर जरुर बताएं. 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.