IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को मिला मैन ऑफ द सीरीज

Read in English IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज: वेस्टइंडीज की टीम अपने भारत दौरे के अंतिम पड़ाव में है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारत ने टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज का अंतिम मैच हाल ही में खेला गया, चलिए एक नजर डालते हैं. IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज पर.

आपको बता दें की हाल ही में 20 फरवरी को खेला गया अंतिम मैच भी जीतकर भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम वनडे और टी-20 दोनों में क्लीनस्वीप करने में कामयाब रही.

कृपया ध्यान दें – इस आर्टिकल पर आने के लिए आपका शुक्रिया। यह आर्टिकल वेस्टइंडीज के भारत दौरे से रिलेटेड है, जो फरवरी – मार्च 2022 में हुआ था. अगर आप जुलाई अगस्त में हो रहे भारत के वेस्टइंडीज दौरे की मैन ऑफ द सीरीज की जानकारी चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, और अगर आप पुरानी सीरीज की जानकारी चाहते है तो कंटिन्यू करें-

यह भी पढ़ें: भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज:

भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में 5 खिलाड़ी बने हुए है, जिसमें से 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाजों के नाम आते हैं.

भारत वेस्टइंडीज T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज:

#1. निकोलस पूरन:

मैच: 3

रन: 184  (औसत: 61.33 )

अर्धशतक: 3

वेस्टइंडीज के हिटर बल्लेबाज टी-20 सीरीज के पहले मैच में फॉर्म में दिखे. उन्होंने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाये।

निकोलस पूरन की इस शानदार फॉर्म के बाद भी वेस्टइंडीज टीम को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैन ऑफ डी सीरीज का ख़िताब पूरन की बजाय सूर्यकुमार यादव को दिया गया, जो की उसकी दूसरी हार साबित हुई.

यह भी पढ़ें: IPL auction 2022 live update: तैयार है IPL 2022 की सभी 10 टीमें

#2. सूर्यकुमार यादव:IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज: Ishan Kishan-2

मैच: 3

रन: 107 (औसत: 53.50)

अर्धशतक: 1

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 3 मैचों में 107 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर है. इस दौरान उन्होंने 53.50 की औसत से बल्लेबाजी की. वह भी इस आर्टिकल में हम IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज के बड़े दावेदार है.

#3. रोवमन पॉवेल:

मैच: 3

रन: 95 (औसत: 47.50)

अर्धशतक: 1

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल 3 मैचों में 95 रन बनाकर IND vs WI T20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के बड़े दावेदार बने हुए हैं. उन्होंने दूसरे मैच में शानदार 68 रनों की पारी खेली.

भारत वेस्टइंडीज T20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले टॉप 2 गेंदबाज:

#1. रोस्टन चेस:

मैच: 3

विकेट: 6 (औसत: 10.33)

गेंदबाजों में रोस्टन चेस 6 विकेट लेकर टॉप पर है. इस सीरीज के पहले ही मैच में 2 विकेट लिए और उसके बाद दूसरे मैच में मात्र 25 रन देकर 3 विकेट लिए.

#2. हर्षल पटेल:

मैच: 3

विकेट: 5 (औसत: 21.00)

वहीं भारतीय युवा गेंदबाज हर्षल पटेल 21.00 की औसत से शुरूआती दो मैचों में 5 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा वह IND vs WI T20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के भी दूसरे सबसे बड़े दावेदार है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

IND vs WI T20 सीरीज 2022 में कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज ?

अगर बात करें IND vs WI T20 सीरीज 2022 में मैन ऑफ द सीरीज की तो यह लड़ाई सीधे तौर पर रोस्टन चेस और निकोलस पूरन के बीच नजर आ रही थी. चेस ने जहाँ 6 विकेट लिए हैं तो वहीं निकोलस पूरन ने भी 184 रन बनाए हैं.

IND vs WI T20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज

सूर्यकुमार यादव: इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का ताज सूर्यकुमार यादव के सर पर सजा, शुरूआती दोनों मैचों में यादव ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया, लेकिन अंतिम मैच में जीत दिलाकर उन्होंने पूरन के मुंह से मैन ऑफ द सीरीज का ताज छीन लिया।

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

Source: cricbuzz.com

75 / 100