भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर जहाँ दोनों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया.

हाल ही में भारत vs वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2022 जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर टी-20 सीरीज को बड़े अंतर से जीतने की है. दूसरे टी-20 में जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज ने भारत की क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पहले ही पानी फेर दिया है.

यह भी पढ़ें: भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल और स्क्वाड

भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 में अब तक खेले गये 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर भारतीय टीम 2-1 की बढ़त पर है, उसे सीरीज जीतने के लिए मात्र 1 मैच की और जरुरत है.

भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज:

टॉप-3 बल्लेबाज:

#1. सूर्यकुमार यादव:Suryakumar Yadav: भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज

मैच: 3

रन: 111 (औसत: 37.00)

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में खेले गये तीसरे टी-20 में शानदार 76 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई.

अब तक खेले गये तीनों टी-20 में 111 रन बनाकर वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर है. ऐसे में वह भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारी पेस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल और स्क्वाड (India tour of West Indies)

#2 . काइल मायेर्स:

वेस्टइंडीज के गेंदबाज काइल मायेर्स 3 मैचों में 96 रन बनाकर बल्लेबाजों में भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज के दूसरे सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं. उन्होंने इस दौरान उन्होंने इस दौरान 32 की औसत से बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव प्रसारण 11 जुलाई से शुरू, क्या मंदी में झुझ रहे श्रीलंका में फंस जायेगी पाकिस्तान टीम?

टॉप-3 गेंदबाज:

#1. ओबेड मैककॉय:

वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओबेड मैककॉय 3 मैचों में मात्र 72 रन देकर 7 विकेट ले चुके हैं. इस सीरीज में वह 11.57 की औसत से किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं और वह सीरीज में एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

#2 . अर्शदीप सिंह:

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह 3 मैचों में 4 विकेट लेकर भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज के दूसरे सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं. उन्होंने इस दौरान 20.75 की औसत से गेंदबाजी की.

#3. जेसन होल्डर:

वेस्ट के ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस सीरीज में 4 विकेट लेकर भारत vs वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज में अपनी दावेदारी पेस कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 25.75 की औसत से गेंदबाजी की.

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

Source: cricbuzz.com

77 / 100