IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

Read in English IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान: IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी हो गयी है. आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलेगी. हाल ही में बीसीसीआई ने इसका 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद का ऐलान किया और उनकी फ्रैंचाईजी भी बेच दी है.

इस साल आईपीएल का 14वां संस्करण खेला जाना है.  बीसीसीआई 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का आयोजन कर रही है. इस सीजन से पहले सभी खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गये हैं.

आईपीएल 2022 की डेट और वेन्यु के बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है. लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का आयोजन इस महीने होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: PSL 2022 शेड्यूल: 27 जनवरी से होगा PSL आगाज, जानें पाकिस्तान सुपर लीग शेड्यूल

IPL 2022 के सभी टीमों के कप्तान पर नजर डाले तो कई टीमों में बदलाव देखने को मिलते है. तो आइये एक नजर डालते है कप्तानों के आंकड़ो पर और जानते है कौनसा कप्तान है ज्यादा खतरनाक-

IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट:

5 कप्तान जो है, IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों में सबसे खतरनाक :

#1. मुंबई इंडियंस :

कप्तान – रोहित शर्मा

IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट: Rohit Sharma (Captain - MI)

रोहित शर्मा आईपीएल करियर: 

मैच: 213

रन: 5611 (औसत: 31.17)

शतक: 1

फिफ्टी: 40

हिटमैन नाम से मशहूर भारतीय हिटर रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. वह अपने आईपीएल करियर में 213 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 31.17 की औसत से 5611 रन बनाए.

आईपीएल के इस सफ़र में रोहित ने 1 शतक और 40 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाने वाले रोहित आईपीएल में मात्र 1 ही शतक लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 नीलामी डेट, लाइव प्रसारण, नई टीमें और रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

रोहित शर्मा (बतौर कप्तान)

टीम: DCH और MI

मैच: 129

जीते: 77 (59.69%)

हारे: 51 (39.53%)

हिटमैन डेक्कन चार्जर और मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं. वह पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. और अपनी कप्तानी में 5 टाइटल मुंबई इंडियंस को दिला चुके हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 129 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 77 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई जबकि 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. IPL 2022 के सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट में रोहित का नाम सबसे टॉप पर आता है.

#2. चेन्नई सुपर किंग्स:

कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल करियर:

मैच: 220

रन: 4746 (औसत:39.55)

शतक: 0

फिफ्टी: 23

धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 220 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4746 रन बनाए. आईपीएल करियर में धोनी शतक लगाने में तो सफल नहीं हो पाए लेकिन वह 23 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट और सभी टीमों का पर्स डिटेल्स: इस युवा को मिले सबसे ज्यादा रुपये

महेंद्र सिंह धोनी (बतौर कप्तान)

टीम: CSK और RPS

मैच: 204

जीते: 121 (59.31%)

हारे: 82 (40.20%)

MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने 204 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 121 मैचों में वह जीत दर्ज कर चुके हैं. इस सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

IPL 2022 के सभी टीमों की कप्तानी की लिस्ट पर नजर डालें तो वह रोहित के बाद दूसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाज है जो अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का ख़िताब दिला चुके हैं.

#3. दिल्ली कैपिटल्स:

कप्तान- ऋषभ पन्त

ऋषभ पन्त आईपीएल करियर:

मैच: 84

रन: 2498 (औसत: 35.18)

शतक: 1

फिफ्टी: 15

युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पन्त अपने आईपीएल करियर में 84 मैच खेले, जिसमें 2498 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं.

ऋषभ पन्त (बतौर कप्तान)

टीम: दिल्ली कैपिटल्स (DC)

मैच: 16

जीते: 10 (62.50%)

हारे: 6 (37.50%)

ऋषभ पन्त इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. वह आईपीएल में 16 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 10 मैचों में जीत दर्ज की और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पन्त IPL 2022 के सभी टीमों के कप्तान में तीसरे सबसे खतरनाक कप्तान है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Live telecast: जाने कब और किस चैनलों पर होगा आईपीएल 2022 का लाइव प्रसारण

#4. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:

कप्तान- विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल करियर:

मैच: 207

रन: 6283 (औसत: 37.4)

शतक: 5

फिफ्टी: 42

विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में 207 मैचों में 37.4 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6283 रन बनाय. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक बनाए.

विराट कोहली (बतौर कप्तान)

टीम: RCB

मैच: 140

जीते: 66 (47.14%)

हारे: 70 (50.00%)

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी करते हैं. वह 140 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 66 मैचों में जीत दर्ज की और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वह IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.

#5. सनराइजर्स हैदराबाद:

कप्तान- केन विलियमसन

केन विलियमसन आईपीएल करियर:

मैच: 63

रन: 1885 (औसत: 40.11)

शतक: 0

फिफ्टी: 17

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन इस सीजन में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 63 मैचों में 1885 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट और सभी टीमों का पर्स डिटेल्स: इस युवा को मिले सबसे ज्यादा रुपये

केन विलियमसन, बतौर कप्तान आईपीएल करियर

टीम: सनराइजर्स हैदराबाद

मैच: 33

जीते: 16 (48.48%)

हारे: 17 (51.52%)

विलियमसन को पिछले सीजन के बीच में डेविड वॉर्नर की जगह कप्तान बनाया गया था. वह 33 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 16 मैचों में जीत दर्ज की और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

शेष IPL 2022 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट:

#6. राजस्थान रॉयल्स:

कप्तान- संजू सैमसन

संजू सैमसन आईपीएल करियर:

मैच: 121

रन: 3068 (औसत: 29.22)

शतक: 3

फिफ्टी: 15

संजू सैमसन ने 121 मैचों में 29.22 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3068 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 तूफानी शतक 15 अर्धशतक लगाये.

संजू सैमसन (बतौर कप्तान)

टीम: RR और DC

मैच: 14

जीते: 5 (35.71%)

हारे: 9 (64.29%)

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन को इस सीजन भी राजस्थान का नेतृत्व दिया जा सकता हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 14 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 5 में जीत और 9 में हार मिली.

यह भी पढ़ें: PSL 2022 शेड्यूल: 27 जनवरी से होगा PSL आगाज, जानें पाकिस्तान सुपर लीग शेड्यूल

#7. पंजाब किंग्स:

कप्तान- मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल आईपीएल करियर:

मैच: 100

रन: 2135 (औसत: 23.46)

शतक: 1

फिफ्टी: 11

पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आईपीएल में 100 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 23.46 की औसत से 2135 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं.

मयंक अग्रवाल (बतौर कप्तान)

टीम: RCB, DDV, RPS, KXI

मैच: 1

जीते: 0

हारे: 1

मयंक अग्रवाल को कप्तानी का इतना अनुभव नहीं है उन्होंने अब तक मात्र 1 ही मैच में कप्तानी की है. जिसमें भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी पंजाब किंग्स अपने इस धुरंधर को कप्तान बनाकर नया दांव खेल सकती है.

यह भी पढ़ें: PSL 2022 लाइव प्रसारण: जानें कब और किस चैनल पर होगा पाकिस्तान सुपर लीग का लाइव प्रसारण

#8. कोलकाता नाईट राइडर्स:

कप्तान- डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर आईपीएल करियर:

मैच: 150

रन: 5449 (औसत: 41.6)

शतक: 4

फिफ्टी: 50

हैदराबाद के हिटर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में 5449 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 41.6 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की और 4 शतक तथा 50 अर्धशतक अपने नाम किये.

डेविड वॉर्नर (बतौर कप्तान)

टीम: DDV, SUN

मैच: 69

जीते: 35 (50.72%)

हारे: 33 (47.83%)

अपने पूर्व कप्तान वॉर्नर को पिछले सीजन कुछ मैच हारने के बाद हैदराबाद ने हटाकर केन विलियमसन को कप्तान बनाया. उसके बाद अब उन्हें रिटेन नहीं किया. अब संभावना है कि कोलकाता नाईट राइडर्स उन्हें खरीद कर अपनी टीम का कप्तान बना सकती है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल विनर लिस्ट: टीमें जो अब तक आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है

#9. अहमदाबाद:

कप्तान- हार्दिक पंड्या

हार्दिक पांड्या आईपीएल करियर:

मैच: 92

रन: 1476 (औसत: 27.33)

शतक: 1

फिफ्टी: 4

हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में 92 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.33 की औसत से 1476 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए.

हार्दिक पांड्या (बतौर कप्तान)

बीसीसीआई ने इस सीजन 2 नई टीमें उतारी है जिसमें से एक अहमदाबाद है. मुंबई के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रिलीज़ होने के बाद अब अहमदाबाद से खेले हुए नजर आयेंगे.

खबर है कि अहमदाबाद इस सीजन हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेलने के मुड में है. आपको बता दें की हार्दिक को कप्तानी का अभी तक अनुभव नहीं है, उन्होंने आईपीएल में अब तक किसी भी मैच में कप्तानी नहीं की है.

#10 लखनऊ:

कप्तान- लोकेश राहुल (KL Rahul)

KL राहुल आईपीएल करियर:

मैच: 94

रन: 3273 (औसत: 47.43)

शतक: 2

फिफ्टी: 27

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज KL Rahul आईपीएल में 94 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 47.43 की खतरनाक औसत से 3273 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. वह पिछले कुछ समय से टॉप स्कोरर में हमेशा रहते है.

KL राहुल (बतौर कप्तान)

टीम: RCB, SUN, KXI

मैच: 27

जीते: 12 (44.44%)

हारे: 15 (55.56%)

लोकेश राहुल को कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है और उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया है. वह अपनी कप्तानी में 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 12 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लोकेश राहुल का नाम IPL 2022 के सभी टीमों के कप्तान टॉप पर आता है.

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

source: BCCI.tv

75 / 100