पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 11 जुलाई से शुरू, क्या डूबता श्रीलंका में फंस जायेगी पाकिस्तान टीम: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 11 जुलाई से प्रस्तावित है. इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी. उससे पहले आज 11 जुलाई को टेस्ट मैच भी खेलना है.
श्रीलंका दौरे पर गयी पाकिस्तान टीम को लेकर क्रिकेट दर्शक काफी टेंसन में चल रहे है. पिछले काफी समय श्रीलंका भयानक मंदी से झुझ रहा है और पूरा देश दिवालिया हो चूका है. घरेलु आन्दोलन तेज होते देख प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं.
यह भी देखें: भारत का इंग्लैंड दौरा 2022 लाइव प्रसारण ( India tour of England 2022 Live telecast), शेड्यूल और स्क्वाड डिटेल्स
ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम हो जाता है. लेकिन फ़िलहाल श्रीलंका के सेना अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को शांत रहने को कहा है. क्यूंकि पहले प्रधानमंत्री और अब राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं.
जहाँ तक खिलाड़ियों की सुरक्षा की बात है तो वह जिम्मेदारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की होगी. वह इसके लिए पुलिस के आलावा प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी की मदद ले सकती है. ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
आइये एक नजर डालते है पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 के शेड्यूल पर:
पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 शेड्यूल:
अभ्यास मैच: श्रीलंका क्रिकेट 11 vs पाकिस्तान
दिनांक : 11 जुलाई – 13 जुलाई
समय : 10:00AM IST(भारतीय समयानुसार)
Stadium: Colts Cricket Club Ground, Colombo
पहला टेस्ट मैच: श्रीलंका vs पाकिस्तान
दिनांक : 16 जुलाई – 20 जुलाई
समय: 10:00 AM IST (भारतीय समयानुसार)
Stadium: Galle International Stadium, Galle
दूसरा टेस्ट मैच: श्रीलंका vs पाकिस्तान
दिनांक: 24जुलाई – 28 जुलाई
समय: 10:00 AM IST (भारतीय समयानुसार)
Stadium: R.Premadasa Stadium, Colombo
पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव प्रसारण:
आपको बता दें कि पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव प्रसारण को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सपष्टीकरण जारी नहीं हुआ है, लेकिन खबर है की इसके लिए प्रसारण के अधिकार पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल और मैच हाईलाइट: जानें किस चैनल पर आयेंगे मैच
पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव प्रसारण टीवी चैनल डिटेल्स:
भारतीय उपमहाद्वीप में: इस दौरे जा भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में लाइव प्रसारण SONY SIX, SONY SIX HD पर किया जा सकता है.
पाकिस्तान में: श्रीलंका वस पाकिस्तान टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण PTv Sports और Ten Sports पर देख सकते हैं.
श्रीलंका: मेजबान श्रीलंका में क्रिकेट फैंस SLRC (Channel Eye) पर किया जाएगा.
UK में: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव प्रसारण BT स्पोर्ट्स पर होगा.
ऑस्ट्रेलिया में: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 का लाइव प्रसारण Fox Sports पर किया जाएगा.
साउथ अफ्रीका में: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फैंस श्रीलंका का आनंद सुपर स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं.
पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स:
स्मार्टफ़ोन और मोबाइल यूजर पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा 2022 लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV, sky Go, Now TV पर किया जायेग. दर्शक इनके एप या पोर्टल पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकेंगे.
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.
source: BCCI.tv