भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 इसे मिलेगा मिलेगा मैन ऑफ द सीरीज देखें टॉप 5 दावेदार

भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 इसे मिलेगा मिलेगा मैन ऑफ द सीरीज देखें टॉप 5 दावेदार:- इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां दानों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक 4 टेस्ट मैच सम्पन्न हो चुके हैं और अंतिम मैच ही बचा है।

Also read: पीएसएल 2024 अंक तालिका (PSL 2024 ank talika): पाकिस्तान सुपर लीग 2024 अंक तालिका में बड़ा बदलाव ये टीम बनेगी चैंपियन?

ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज के खिताब की लड़ाई भी तेज हो गयी है।

आइये एक नजर डालते है उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर जो भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज की दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे है।

इस दिग्गाक को मिला भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024?

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। जायसवाल ने 5 मैचों में 89 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 712 रन बनाये. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ी बन गये।

भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 के टॉप 5 प्रमुख दावेदार

भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 की बात करें तो इस लिस्ट में 3 बल्लेबाज और दो गेंदबाज को शामिल किया गया है। बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवालए शुभमन गिलए जैक क्रॉली शामिल है जबकी गेंदबजों में टॉम हार्टले और जसप्रीत बुमराह हैं।

Also read: रोहित के शानदार शतक से भारत मजबूत | IND vs ENG 3rd Test | रोहित ने शानदार लगाया शतक

भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज की इस लड़ाई में असली जंग यशस्वी जायसवाल और टॉम हर्टले के बीच चल रही है। लेकिन बुमराह ने हार्टले से एक मैच कम खेलते हुए भी 17 विकेट हासिल कर लिए हैं। बमराह 13 की अगस्त से गेंदबाजी करने वाले सबसे किफायती फेंडबाज भी रहे हैंए अगर एंटीम मैच में वाह हार्टले से ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो भी कोई हेयरानी की बात नहीं होगी

टॉप 3 बल्लेबाज जो है भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

#1. यशसवी जायसवाल

Match5
Runs712
Average89.00
100s2
50s2

भारतीय बल्लेबाज यशसवी जायसवाल वर्तमान में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 89 के तुफानी औसत से 712 रन बनाकर सबको चौंका दिया है।

वह भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज में टॉप पर है। इस सीरीज में वह अब तक 2 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।

#2. शुभमन गिल

Match5
Runs452
Average56.50
100s1
50s2

शुभमन गिल ने इस सीरीज में 5 मैचों में 56 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाये जिसमें 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी शामिल है।

Shubhman gill after century: शुभमन गिल शतक के बाद जश्न मानते हुए | भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज | भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 | भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज

#3. जैक क्रॉली

Match5
Runs407
Average40.00
100s0
50s3

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक क्रॉली ने इस सीरीज में 5 मैचों में 40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 407 रन बनाये वह इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर आते है।

टॉप 2 गेंदबाज जो है भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

4. टॉम हार्टले

Match4
Wickets20
Average33.45
BBI7/62

इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम हार्टले 4 मैचों में 20 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 62 रन पर 7 विकेट लेने का रहा है।

वह भारतीय बल्लेबाज जैसवाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और इस लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर आते है।

Jasprit Bumrah test cricket | भारत बनाम इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज | भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज 2024 | भारत vs इंग्लैंड मैन ऑफ द सीरीज

#5. जसप्रीत बुमराह

Match3
Wickets17
Average13.64
BBI6/45

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 3 मैचों में 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं उन्होंने 13 की औसत से काफी किफायती गेंदबाजी की है उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है।


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

81 / 100