भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल: रोहित नहीं इन दो नए कप्तानों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल: रोहित नहीं इन दो नए कप्तानों के साथ उतरेगी टीम इंडिया:  टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का पहला दौरा न्यूजीलैंड का होगा.

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022, 18 नवम्बर से शुरू होगा जो 30 नवम्बर तक चलेगा.

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी होगी, उसके बाद वनडे सीरीज होगी. टी-20 और वनडे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल की घोषणा कर दी है, वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से जल्द ही टीम घोषित होने की उम्मीद है.

इस दौरे पर हमें भारतीय क्रिकेट के कई नए रंग देखने को मिलेंगे, जिसमें सबसे अहम होगी भारतीय टीम की कप्तानी. दरअसल बीसीसीआई ने इस दौरे पर विराट और रोहित दोनों दिग्गज को आराम दिया है और टीम की कमान युवाओं के हाथ में दी है.

वनडे सीरीज में भारतीय टीम दिग्गज ओपनर शिखर धवन के नेतृत्व में खेलेगी. जबकि टी-20 में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: विराट नहीं इस गेंदबाज के सर पे सजा ताज

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 हेड टू हेड:

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल | भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 स्क्वाड

न्यूजीलैंड vs भारत वनडे में-

मैच खेले-110

भारत ने जीते – 55

न्यूजीलैंड ने जीते – 49

टाई- 1

NR-4

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 110 मैच खेले गये, जिसमें से 55 में भारतीय टीम को जीत मिली जबकि 49 में हार का सामना करना पड़ा. देखने में ये आंकड़ा भारत के पक्ष में दिख रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

न्यूजीलैंड की धरती पर दोनों के बीच कुल 42 मैच खेले गये, जिसमें से भारतीय टीम मात्र 14 मैच ही जीत पायी, जबकि 25 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली.

न्यूजीलैंड vs भारत टी-20 में-

मैच खेले- 20

भारत ने जीते – 9

न्यूजीलैंड ने जीते- 9

टाई – 2

टी-20 में भारत घरेलु और न्यूजीलैंड दोनों जगहों पर न्यूजीलैंड के बरबाद खड़ी है. अब तक कुल 20 टी-20 खेले गये, जिसमें 9 भारत ने और 9 न्यूजीलैंड ने जीते. न्यूजीलैंड की धरती पर 10 में से 4 भारत ने और 4 न्यूजीलैंड ने जीते हैं.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड- पाकिस्तान का पलड़ा भारी

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल:

न्यूजीलैंड vs भारत टी-20 सीरीज शेड्यूल:

Date Match Details Venue Time (IST)
Nov 18, 2022 NZ vs IND, 1st T20I
Sky Stadium, Wellington
 12:00 PM
Nov 20, 2022 NZ vs IND, 2nd T20I
Bay Oval, Mount Maunganui
 12:00 PM
Nov 22, 2022 NZ vs IND, 3rd T20I
McLean Park, Napier
 12:00 PM

न्यूजीलैंड vs भारत वनडे सीरीज शेड्यूल:

Date Match Details Venue Time (IST)
Nov 25, 2022 NZ vs IND, 1st ODI
Eden Park, Auckland
 7:00 AM
Nov 27, 2022 NZ vs IND, 2nd ODI
Seddon Park, Hamilton
 7:00 AM
Nov 30, 2022 NZ vs IND, 3rd ODI
Hagley Oval, Christchurch
 7:00 AM

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 स्क्वाड:

न्यूजीलैंड दौरे पर बीसीसीआई ने गेंदबाजों की फ़ौज उतारी है, जबकि बल्लेबाज की संख्या मात्र 4 ही है. भारत के वनडे दल में 4 बल्लेबाज और 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपर को शामिल किया गया है.

ठीक ऐसा ही हाल टी-20 दल का है. भारतीय टी-20 दल में मात्र 3 बल्लेबाज है. इसके अलावा 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर, और फिर से 7 गेंदबाज शामिल किये गये हैं.

भारतीय दल को देखकर लगता है की भारतीय टीम न्यूजीलैंड से नहीं बल्कि आयरलैंड से लड़ने जा रही है. भारतीय टीम यह भूल रही है की वर्ल्ड कप में उसे इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अंक तालिका (T20 world cup 2022 ank talika): भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में

भारतीय वनडे दल:

बल्लेबाज शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर.
ऑलराउंडर दीपक हूडा, वाशिंगटन सुन्दर और शाहबाज़ अहमद
विकेट कीपर ऋषभ पन्त और संजू सैमसन
गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मालिक, कुलदीप सेन

भारतीय टी-20 दल:

बल्लेबाज शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हूडा और वाशिंगटन सुन्दर.
विकेट कीपर ऋषभ पन्त (कीपर), इशान किशन और संजू सैमसन.
गेंदबाज युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्शल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
78 / 100