भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज: कौन बनेगा सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज: देखें Top-5

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज: कौन बनेगा सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज– भारतीय टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है.

वर्तमान में हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज 23 सितम्बर को खेला जाएगा. अब तक हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग, शेड्यूल, और Best स्क्वाड

इस आर्टिकल में हम भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज की डिटेल में बात करेंगे. तो आइये जानते है कौन बनेगा इस मैन ऑफ द सीरीज?

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज

इस सीरीज में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. रुतुराज गायकवाड और बुमराह के बीच मैन ऑफ द सीरीज की फाइट देखन को मिल रही है. बुमराह ने सीरीज में 4 विकेट लिए. वहीं गायकवाड ने 74 रन बनाए है. प्रति विकेट 25 रन के बराबर भी माने तो बुमराह का पलड़ा भारी दीखता है.

Indian cricket team (भारतीय क्रिकेट टीम)- एशिया कप 2023 में खींचतान भारत vs पाकिस्तान | खेल और राजनीति | भारतीय क्रिकेट टीम | भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज: कौन बनेगा सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:


sno.
PlayersMatchesRunsAvgs4s6s
1Ruturaj Gaikwad27777.0072
2Andrew Balbirnie27638.0064
3Curtis Campher25728.5032
4Barry McCarthy25353.0044
5Yashasvi Jaiswal24221.0052

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट:

snoPlayersMatchWktsAverage4-fers
1Jasprit Bumrah249.7539
2Ravi Bishnoi2415.0060
3Prasidh Krishna2415.2561
4Craig Young2310.3331
5Arshdeep Singh2232.0064

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज की असली लड़ाई इन 5 खिलाडियों में है

Indian cricket team, BAN vs IND test 2022 मैन ऑफ द सीरीज | भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज: कौन बनेगा सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज

वर्तमान में भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके दो मैच खेले जा चुके है. इस सीरीज का अंतिम मैच आज है और प्लेयर में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीतने की होड़ लग रही है.

भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज के टॉप 5 खिलाड़ियों में 3 गेंदबाज -जसप्रीत बुमराह, रवि विश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा 4-4 विकेट लेकर क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर है. वहीं 2 बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड 74 रन बनाकर चौथे और बल्लेबाजों में पहले स्थान पर है और आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी 76 रन बनाकर बल्लेबाजों में दुसरे स्थान पर है.

टॉप 5 के आंकड़ो का आंकलन करने पर यह सामने आता है की भारत vs आयरलैंड टी20 2023 मैन ऑफ द सीरीज की असली फाइट जसप्रीत बुमराह और रुतुराज गायकवाड के बीच चल रही है. अगर बल्लेबाज को फायदा दिया जाता है तो यह ईनाम गायकवाड को आयुर गेंदबाज को वरीयता देने पर यह बुमराह को मिलेगा.

हालाँकि दोनों खिलाडियों में फ़िलहाल जसप्रीत बुमराह का पक्ष थोड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर वह इस अंतिम मैच में प्रदर्शन बरक़रार रखने में कामयाब होते है तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English