भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज: Top 5 दिग्गजों के बीच है लड़ाई, यह दिग्गज टॉप पर

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज: इन 5 दिग्गजों के बीच है लड़ाई, यह दिग्गज टॉप पर: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्तमान में चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. जहाँ पहले वनडे को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं दुसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से जीत मिली.

इस आर्टिकल में हम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों (बल्लेबाज / गेंदबाजों / ऑलराउंडर) के प्रदर्शन का आंकलन करेंगे और यह तय करेंगे की भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज किसे मिलने जा रहा है. साथ ही यहाँ उनके 4 प्रतिद्वान्धियों के आंकड़ो को भी देखा जाएगा. जो उसे पछाड़ सकते है.

किसे मिलता है मैन ऑफ द सीरीज?

मैन ऑफ द सीरीज किसी भी सीरीज का सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है, यह आम तौर पर पुरे सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.

कौन बनेगा भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज का हक़दार?

ईशान किशन: बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो यह लड़ाई सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव के बीच नजर आती है.

जहाँ कुलदीप यादव ने 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किये है. वहीं दूसरी और ईशान किशन ने 3 मैचों में 184 रन बनाए. अगर प्रत्येक विकेट को 30 रन के बराबर भी आंके (जो की अधिकतम माना जाता है) तो भी मैन ऑफ द सीरीज की इस लड़ाई में ईशान किशन भारी पड़ते दिखते है. ऐसे में फ़िलहाल वह भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है.

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 5 खिलाड़ी

#1. ईशान किशन:

Ishan Kishan-2: भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार
Match3
Runs184
Average61.33

युवा भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन ने 3 मैचों में 61 की औसत से रन बनाते हुए 184 रन बनाए. वह भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है. इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर के साथ साथ टॉप आर्डर बल्लेबाज की भूमिका भी बखूबी निभाई.

#2. कुलदीप यादव:

Match3
Wickets5
Average7.20

भारतीय स्पिन मास्टर कुलदीप यदाव 5 विकेट लेकर वह भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दुसरे प्रबल दावेदार है. वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जो ईशान किशन के सबसे ज्यादा नजदीक है. उन्होंने इस सीरीज में काफी किफायती गेंदबाजी की है.

#3. गुडाकेश मोती:

Match3
Wickets5
Average16.40

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और गेंदबाज गुडाकेश मोती 3 मैचों में 5 विकेट लेने में कामयाब हुए. वह विकेट में तो कुलदीप की बराबरी करने में सफल रहे. लेकिन वह काफी महंगे गेंदबाज भी रहे है. यही कारण है की उनका औसत 16.40 का है. मोती वह भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज दौड़ में तीसरे नंबर पर आते है.

#4. शार्दुल ठाकुर:

Shardul Thaur: भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज
Match3
Wickets4
Average14.00

भारतीय स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है. उन्होंने 3 मैचों में 14 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

#5. शाई हॉप

Match3
Runs106
Average106.00

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में पांचवे सबसे बड़े दावेदार वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शाई हॉप है. उन्होंने 3 मैचों की दो पारियों में 106 रन बनाए है.

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की टॉप 5 की लिस्ट पर नजर डाले तो इसमें 3 गेंदबाज और 2 बल्लेबाज शामिल है. इससे यह बात साफ़ हो जाती है की इस सीरीज में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. हालाँकि ईशान किशन की तूफानी पारियों ने शानदार बल्लेबाजी की कसर भी निकाल दी है.


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

82 / 100