IPL 2020 playoffs schedule: बीसीसीआई ने किये प्ले ऑफ के कार्यक्रम का ऐलान

ipl 2020 Playoff schedule: आईपीएल 2020 में लीग मैच समाप्त होने वाले है. बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2020 के लिए प्लेऑफ और फाइनल के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार 25 अक्टूबर को ही आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. बीसीसीआई की तरफ से जारी इस कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को लीग मैच समाप्त होने के साथ ही प्ले ऑफ का आगाज हो जाएगा.

आईपीएल 2020 के लीग मैचों में पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाली टॉप 4 टीमें  प्ले ऑफ में जायेगी. जिनके बीच में कुल 3 मैच खेले जायेंगे, जिसमें से दो टीमें फाइनल में जायेगी.

देखें: आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट टेबल

बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 10 नवम्बर को करवाने का फैसला किया है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

ipl 2020 Playoff schedule:

Date UAE Time India Time Match Venue
05-Nov-20 6:00 PM 7:30 PM Qualifier 1 – Team 1 vs Team 2 Dubai
06-Nov-20 6:00 PM 7:30 PM Eliminator – Team 3 vs Team 4 Abu Dhabi
08-Nov-20 6:00 PM 7:30 PM Qualifier 2 – Winner of Eliminator vs Loser of Qualifier 1 Abu Dhabi
10-Nov-20 6:00 PM 7:30 PM Final – Winner of Qualifier 1 vs Winner of Qualifier 2 Dubai

आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ (ipl 2020 Playoff schedule) में 5 नवम्बर को पॉइंट टेबल की टॉप और दूसरे नंबर की टीमों के बीच क्वालीफायर -1 खेला जाएगा. जिसमें से जीतने वाली टीम फाइनल में जायेगी. वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में खेलकर फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा.

6 नवम्बर को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. जिसमें से जीतने वाली टीम क्वालीफायर -2 में जायेगी और हारने वाली टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो जायेगी.

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

8 नवम्बर को आईपीएल 2020 का क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. जो क्वालीफायर -1 में हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा. क्वालीफायर-2 में हारने वाली टीम बाहर होगी और जीतने वाली टीम फाइनल में जायेगी.

10 नवम्बर को आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीमों के बीच होगा.

देखें: Purple cap in IPL 2020 [most Wickets] : देखें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |