Purple cap in IPL 2020 [most Wickets] : देखें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव में है. टॉप 4 टीमों के बीच प्ले ऑफ की जंग चल रही है. वहीं बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच हीं इस सीजन Purple cap [ most ipl wickets in 2020] और Orange cap [ most ipl runs in 2020] के लिए भी लड़ाई तेज हो रही है.

दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुँच चुकी है. वहीं हैदराबाद और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इनमें से जो टीम जीतेगी वह क्वालीफायर -2 में दिल्ली से भिड़ेगी.

देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल

आइये एक नजर डालते है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट [most wickets in IPL 2020 | Purple cap- 2020] की लिस्ट पर-

Last Update: 6/11/2020

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in IPL-2020 | Purple Cap- 2020 List)

Pos.गेंदबाजटीममैचविकेटBBI.Eco.औसत
1.जसप्रीत बुमराहMI14274/146.7113.92
2.कागिसो रबाडाDC15254/248.3019.48
3.ट्रेंट बोल्टMI14224/188.0019.40
4.जोफ्रा आर्चरRR14203/196.5518.25
5. युजवेंद्र चहलRCB15203/187.0919.45
6.ऍनरिक नोर्तजेDC14203/338.3022.55
7.मोहम्मद शमीKXIP14204/158.5723.00
8.राशिद खानSRH15193/75.3016.73
9.वरुण चक्रवर्तीKKR13175/206.8420.94
10.टी नटराजनSRH15162/248.0229.50
Purple cap -2020 List most runs in ipl 2020

Purple Cap in IPL-2020 का अब तक का दावेदार

#1. जसप्रीत बुमराह:

मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. इस दौरान उन्होंने 6.71 की इकॉनमी और 13.92 की शानदार औसत से शानदार गेंदबाजी की.

हाल ही में खेले गये पहले क्वालीफायर में जसप्रीत बुमराह ने 4 अहम विकेट लिए थे. जिसकी बौदलत मुंबई की टीम छठी बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई.

#2. कागिसो रबाडा:

दिल्ली कैपिटल्स का कागिसो रबाडा ने इस सीजन में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.30 की शानदार इकोनोमी से 25 विकेट लिए. वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है.

रबाडा इस सीजन 19.48 की शानदार औसत से विकेट लेने में सफल हुए हैं. उनका इस सीजन में एक पारी में 24 रन देकर 4 विकेट लेने का बेस्ट रिकॉर्ड रहा है. पहले क्वालीफायर तक वह पर्पल कैप के प्रबल दावेदार बने हुए थे.

देखें: आईपीएल 2020 में सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्डCricTraceपर पायें |