आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: लीग मैच समाप्त, MI, DC, SRH और RCB प्ले ऑफ में

आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: last update – 30 Oct., 2020

Sno. टीम मैच खेले जीत हार टाई Points Rating
1. मुंबई इंडियंस 14 9 5 0 18 +1.107
2. दिल्ली कैपिटल्स 14 8 6 0 12 -0.109
3. सनराइजर्स हैदराबाद  14 7 7 0 14 +0.608
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 7 7 0 14 -0.172
5. कोलकाता नाईट राइडर्स 14 7 7 0 14 -0.214
6. किंग्स 11 पंजाब 14 6 8 0 12 -0.162
7. चेन्नई सुपर किंग्स 14 6 8 0 12 -0.455
8. राजस्थान रॉयल्स 14 6 8 0 12 -0.569

आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल (अंक तालिका):

Last Update: 3 नवम्बर, 2020:

आईपीएल 2020 का अंतिम मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद के लिए यह करो या मरो का था. लेकिन हैदराबाद ने इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया. वह इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गयी. 

आईपीएल 2020 के अंतिम लीग मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए. जिसमें पोलार्ड ने शानदार 41 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया.

Last Update: 30 अक्टूबर, 2020:

आईपीएल 2020 का 49वां मैच आज चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 172 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 178 रन बना लिए. 

अंतिम ओवर में जडेजा ने नाबाद 31* (11) रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसकी बदौलत चेन्नई को ताजा पॉइंट टेबल में 2 पॉइंट का इजाफा हुआ है.  

Last Update: 25 अक्टूबर, 2020:

मुंबई  और राजस्थान के बीच खेले गये 45 वें मैक को राजस्थान ने 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने ताजा पॉइंट टेबल में 1 स्थानों की छलांग लगाई है. ताजा पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस टॉप पर है.

देखें: KXIP vs KKR, IPL 46th Match: शाम 7:30 पर होगा पंजाब-कोलकाता का मुकाबला, देखें मैच की भविष्यवाणी

Last Update: 14 अक्टूबर, 2020:

आईपीएल 2020 का 30वां मैच राजस्थान vs दिल्ली के बीच खेला गया| पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 161 रन बनाए| वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 148 रनों पर ही ढेर हो गयी|

इस मैच के बाद जारी आईपीएल 2020 की पॉइंट टेबल में दिल्ली की टीम टॉप पर पहुँच गयी| वहीं राजस्थान की टीम एक स्थान खिसक कर सातवें स्थान पर चली गयी|

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

IPL 2020 पॉइंट टेबल की स्थिति: प्ले ऑफ के आधे सफ़र तक

Last Update: 12 अक्टूबर, 2020

बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गये 28वें मैच को बैंगलोर ने 82 रनों से जीत लिया है| इस जीत के साथ ही लेटेस्ट पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला|

इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गये वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स ताजा पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गयी| फुलस्कोरकार्ड

देखें: हैदराबाद vs चेन्नई 29वां मैच: शाम 7:30 पर होगा महाघमासान, देखें, संभावित 11, ड्रीम11 और आंकड़े

Last Update: 10 अक्टूबर, 2020

आईपीएल में आज शनिवार के दिन 2 बड़े मैच खेले गये| पहला मैच दोपहर 3:30 से कोलकाता और पंजाब के बीच खेला गया| जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 पर चेन्नई vs बैंगलोर के बीच खेला गया|

देखें: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC), 27वां मैच: आज दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई, देखें संभावित 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गये आज के दिन के पहले मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 57 और कार्तिक के 58 रनों की बदौलत 164 रन बनाए| जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 162 रन ही बना सकी| इस तरह कोलकाता ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया|

देखें: राजस्थान vs हैदराबाद (RR vs SRH), IPL2020 26th मैच: देखें संभावित 11, ड्रीम टीम और आंकड़े

वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 169 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली| लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम मात्र 132 रन ही बना पायी| बैंगलोर ने भी इस मैच को 37 रनों से जीत लिया|

Last Update: 09 अक्टूबर, 2020

आईपीएल 2020 का 23वां मैच आज 9 अक्टूबर को राजस्थान और दिल्ली के बीच खेला गया| इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 184 रन बनाए| वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गयी|

इस मैच में दिल्ली ने 46 रनों से शानदार जीत दर्ज की| इसी के चलते दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की ताजा पॉइंट टेबल में 10 अंको के साथ टॉप पर आ गयी| वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है|

देखें: पंजाब vs कोलकाता (KXIP vs KKR), IPL 24th मैच: देखें सभावित 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े

Last Update: 08 अक्टूबर, 2020

आईपीएल 2020 का 22वां मैच 8 अक्टूबर को हैदराबाद vs पंजाब के बीच खेला गया| पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन रन बनाए| जिसमें वार्नर ने 52 और बेयरस्टो 97 (55) की तूफानी बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा|

वहीं पंजाब की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी| पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तूफानी 77 (37 गेंद) रन से टीम को करीब पहुंचाया| लेकिन उनके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया|

इस शानदार जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट टेबल में 6 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर आ गये| वहीं पंजाब अंतिम स्थान पर बरक़रार है|

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Last Update: 07 अक्टूबर, 2020

आईपीएल 2020 का 20वां मैच मुंबई और राजस्थान के बीच खेला गया| जिसे मुंबई इंडियंस ने 57 रनों से जीत लिया| इस जीत के साथ ही मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गयी|

वहीं 7 अक्टूबर को खेले गये 21वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई को शानदार 10 रनों से हराकर 2 अंक हासिल किये और पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गयी| दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमों में से बाहर हो गयी|

देखें: राजस्थान vs दिल्ली (RR vs DC) IPL2020 23वां मैच: देखें सभावित टीमें, ड्रीम 11 और आईपीएल के आंकड़े

Last update: 5 अक्टूबर, 2020

आईपीएल 2020 की पॉइंट टेबल अंतिम बार दिल्ली vs बैंगलोर के बीच खेले गये इस सीजन के 19वें मैच के बाद अपडेट की गयी है| हाल ही में खेले गये इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए|

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पायी| दिल्ली के गेंदबाज नोर्तजे ने 2, अश्विन ने 1 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर बैंगलोर को तगड़े झटके दिए| लेकिन कागिसो रबाडा ने 4 विकेट लेकर बैंगलोर को धराशायी कर दिया| दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 59 रनों से जीत लिया|

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

Last update: 2 अक्टूबर, 2020

आईपीएल 2020 का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच 1 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, इस दौरान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 45 गेंदों में 70 रन बनाए|

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 143 रन ही बना सकी| मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 48 रनों की बड़ी जीत दर्ज की| इसे जीत से मुंबई की रेटिंग में इजाफा देखने को मिला, इसी के चलते मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 की ताजा पॉइंट टेबल (अंक तालिका) में 4 अंको के साथ टॉप पर पहुँच गयी|

Update (1 अक्टूबर, 2020)

आईपीएल 2020 में सभी टीमें 3 से ज्यादा मैच खेल चुकी है और अब उनके बीच क्वालीफायर राउंड के लिए लड़ाई तेज हो गयी| यह लड़ाई आईपीएल के सफ़र के साथ साथ और तेज होगी| हर बार की तरह इस बार भी टॉप 4 टीमें क्वालीफायर राउंड में क्वालिफाय करेगी|

आइये एक नजर डालते है आईपीएल 2020 के अब तक के सफ़र पर-

देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

 

आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल
01 अक्टूबर 2020 तक की आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल

सेफ जोन

ताजा पॉइंट टेबल (अंक तालिका) गत चैंपियन और उप चैंपियन सबसे पिछड़ी हुई हैं| आईपीएल 2020 की लेटेस्ट अपडेटेड टेबल के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ग्रीन जोन में है|

इन सभी टीमों प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा, जिसके कारण ये 2 मैचों में जीत दर्ज कर 4-4 आंकड़ो के साथ टॉप 4 में शामिल हैं|

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 37 रनों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया हैं| वहीं कोलकाता को राजस्थान के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा|

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

डेंजर जोन

आईपीएल 2020 की ताजा पॉइंट टेबल के अनुसार किंग्स 11 पंजाब, मुंबई इंडियंस, सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स डेंजर जोन में है| इनके ऊपर फिलहाल बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है|

हालांकि अभी तक यह कहना मुश्किल है कि कौनसी टीम क्वालीफाय करेगी और कौनसी बाहर होगी| अभी आईपीएल की शुरुआत हुई है| आईपीएल 2020 में अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं|

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |