आईपीएल 2020 संभावित कार्यक्रम: 25 सितम्बर से हो सकता है आईपीएल; 36 दिन, 5 जगहों पर होंगे 60 मैच

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर अपना मन बना चुके है| उन्होंने इसके लिए एक कार्यक्रम भी तैयार कर लिया है| जिस पर ब्रोडकास्टर और फ्रेंचाईजी से सलाह ली जा रही है| सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 संभावित कार्यक्रम के लिए विंडो भी खोज ली है|

सौरव गांगुली ने स्टेट एसोसिएशन को दिए वादे के अनुसार आईपीएल 2020 के लिए सभावित विंडो तलाश ली है, जो 26 सितम्बर से 8 नवम्बर के बीच होगी|

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 का रास्ता साफ़, टी-20 वर्ल्ड कप पर अनिश्चितता- CA chairman

आईपीएल 2020 संभावित कार्यक्रम:

(26 सितम्बर – 8 नवम्बर)—

Letter-from-BCCI-President

पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई सभी फ्रेंचाईजी और मीडिया पार्टनर (स्टार स्पोर्ट्स) और स्टेकहोल्डर से 26 सितम्बर से 8 नवम्बर के बीच मौजूद संभावित विंडो पर बात कर रही है| यह संभावित विंडो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने पर रिक्त हो जाती है ऐसे में बीसीसीआई इसका फायदा उठा सकती है जिसके लिए उन्होंने सभावित कार्यक्रम भी तय कर लिया है और सभी स्टेट एसोसिएशन और फ्रेंचाईजी को भी अलर्ट कर दिया है|

10 जुलाई को हुई आईसीसी बोर्ड मीटिंग में वर्ल्ड कप 2020 पर अंतिम फैसले को फ़िलहाल टाल दिया है और बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इसका अंतिम फैसला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ा गया है|

  • बीसीसीआई में मुजुद सूत्रों के अनुसार बोर्ड ज्यादा लम्बे समय तक इंतजार करने के लिए तैयार नहीं है| यही कारण है कि सौरव गांगुली ने आईसीसी की मीटिंग समाप्त होने के तुरंत बार सभी पार्टनर्स और फ्रेंचाईजी को लेटर लिख दिया है|जिसमें उन्होंने बताया कि बीसीसीआई आईपीएल 2020 के लिए संभावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है|
  • बोर्ड ने अपने सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द कर दिए है जिसमें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ सीरीज होने वाली थी|
  • बोर्ड ने अपने पार्टनर्स को सितम्बर 26, से नवम्बर 8 के विंडो के बार में बाताया |

यह भी पढ़ें: डैरेन सैमी का भेदभाव का आरोप: आईपीएल के साथी खिलाड़ी उन्हें “कालू” कहकर पुकारते थे

बीसीसीआई मेंबर ने बताया “ हम अपना प्लान ज्यादा दिन तक होल्ड पर नहीं रख सकते| आईसीसी वर्ल्ड कप 2020 के फैसले की तैयारीयां कर रही है और हम अपना प्लान बनाने में लगे है| यही कारण है कि सभावित विंडो तय किया गया और हम उसके अनुसार तैयारियां शुरू करेंगे|”

जगह पर नहीं हुआ फाइनल निर्णय:

इस साल होने वाले आईपीएल 2020 की विंडो का निर्णय होने के बाद अब बीसीसीआई इसके आयोजन की जगह पर विचार कर रही है| फ़िलहाल बीसीसीआई ने इसकी तैयारियां नहीं की है और इसके लिए वैकल्पिक रास्ते की तलाश में है|

आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता भारत में करवाने को लेकर होगी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में दूसरे देश में करवाने का विकल्प भी दे रही है|

आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा “ आईपीएल 2020 बंद दरवाजे के पीछे खेला जा सकता है, कुछ ही जगहों पर करवाया जा सकता है, बाहर (विदेश) में भी करवाया जा सकता है और बिना विदेशी खिलाड़ी के भी करवाया जा सकता है|”

इससे यह बात तो साफ़ होती है कि बीसीसीआई आईपीएल 2020 का आयोजन करवाने के लिए पूरी तयारी कर रही है और वर्तमान में वह टी-20 वर्ल्ड कप 2020 पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है|

आईपीएल 2020 संभावित कार्यक्रम पर अभी तक की खबरें:

#1. 25% दर्शकों के साथ करवा सकती है मैच|

#2. कोरोना कम नहीं होने पर विदेश जाने का भी रास्ता खुला|

#3 टॉप 4 के बीच सेमीफाइनल मुकाबला:

आईपीएल 2020 संभावित कार्यक्रम

आईपीएल के लिए बहुत कम समय मिलने की स्थिति में लगभग प्रत्येक दिन हो सकते है 2-2 मैच| इस बार टॉप 4 के बीच होंगे सेमीफाइनल मुकाबले, बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को उतारने की भी कर रहा है कोशिश|

यह भी पढ़ें: MI vs CSK head to head: आंकड़ो से जानें कौनसी टीम है ज्यादा खतरनाक

 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |