IPL 2021 26th Match PBKS vs RCB: आईपीएल 2021 का 26वां मुकाबला 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह इस महीने का आखिरी मुकाबला होगा.
9 अप्रैल से शुरू हुए क्रिकेट के इस महाकुम्भ में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके है और इस महीने का आखिरी मुकाबला भी होने वाला है. आज होने वाले मुकाबले में आमने सामने होने वाली दोनों ही टीमें 6-6 मुकाबले खेल चुकी है. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर जहाँ 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स 2 मैच जीतकर 4 अंको के साथ छठे स्थान पर है.
देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेसक उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. आने वाले कुछ मैचों में लगातार जीत दर्ज कर वह कम्पटीशन में वापस आ सकती है. आने वाले मैचों में मिली हर हार के साथ प्ले ऑफ का रास्ता और ज्यादा कठिन होने वाला है.
आइये एक नजर डालते है PBKS vs RCB की हेड टू हेड, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट पर-
IPL 2021 26th Match PBKS vs RCB:
मैच कार्यक्रम:
Date: 30 April 2021
Time: 7:30PM IST (भारतीय समयानुसार)
Ground: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
PBKS vs RCB Head to Head:
Match Played: 26
PBKS Wins: 14 (Batting 1st: 5 | Batting 2nd: 9)
KKR Wins: 12 (Batting 1st: 6 | Batting 2nd: 6)
PBKS vs RCB मैच पिच रिपोर्ट:
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम) में कुल 11 पिचें है, इनमें से 6 लाल मिट्टी की बनी है और 5 काली मिट्टी की है. भारत में उपयोग में होने वाली काली मिट्टी की ज्यादातर पिचें स्लो होती है. यह स्पिनर के अलावा लम्बे गेंदबाज के लिए मददगार साबित होती है.
देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट
PBKS vs RCB लाइव प्रसारण:
26 अप्रैल को PBKS vs KKR के बीच होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर किया जाएगा.
Live Streaming: स्मार्टफ़ोन, मोबाइल और इन्टरनेट यूजर Disney+Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर भी इसके लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं.
अन्य देश और सभी जगहों के लाइव प्रसारण की जानकारी के लिए देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण
IPL 2021 26th Match PBKS vs RCB: संभावित प्लेयिंग 11
पंजाब किंग्स संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: केएल राहुल (C / WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन / फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (wk), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
IPL 2021 26th Match PBKS vs RCB ड्रीम11 टीम और फैंटेसी टिप्स: 
विकेटकीपर: के. एल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: क्रिस गेल, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
ऑलराउंडर: दीपक हूडा, वाशिंगटन सुन्दर
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
कप्तान: के. एल राहुल | उपकप्तान: विराट कोहली
यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, IPL live score card on CricTrace .