IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप

Read in English | IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): आईपीएल 2021 के लीग मैचों में टीमों के बीच समय के साथ संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. इस वक्त सभी टीमें ऐसे मोड़ पे है जहाँ से उन्हें अगले राउंड में क्वालिफाय करने का रास्ता साफ़ करना होता है, ऐसे दौर में बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका बढ़ जाती है.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप ख़िताब से नवाजा जाता है. इस सीजन में कुछ मैचों को छोड़कर गेंदबाजों का जबरदस्त सफलता मिली है. तो आइये एक नजर डालते है आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर-

IPL 2021 पर्पल कैप लिस्ट:

PositionPlayerMatchesWktsBBIAvgEcon4w5w
1Harshal Patel10235/2713.568.5801
2Avesh Khan11183/1316.667.3100
3 Jasprit Bumrah11163/3620.507.6200
4 Mohammad Shami11143/2120.217.3100
5Chris Morris9144/2321.289.0310
6.Rashid Khan10133/3618.926.1500
7Rahul Chahar11134/2724.467.3910
8Arshdeep Singh9135/3216.387.5600
9Kagiso Rabada10133/3624.538.6200
10Prasidh Krishna10123/3029.259.1100
IPL 2021 Purple cap

IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)

IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): Harshal Patel
हर्शल पटेल के नाम है IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)

मैच: 10

विकेट: 23

बेस्ट: 5/27

आईपीएल 2021 में सबसे विकेट रोयल चैलेंजर बैंगलोर के गेंदबाज हर्शल पटेल के नाम है. वह 10 मैचों में 23 विकेट ले चुके है. जिसके कारण वर्तमान में पर्पल कैप उनके सिर की शोभा बढ़ा रही है.

इस सीजन में उन्होंने 13.56 के शानदार औसत और 8.58 के इकॉनमी से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेने का है.

देखें: IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका): टॉप पर है चेन्नई सुपर किंग्स

किसे मिलता है पर्पल कैप अवार्ड?

आईपीएल के सीजन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का ख़िताब दिया जाता है. आईपीएल 2008 में पर्पल कैप का ख़िताब पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर को मिला था. वह इस ख़िताब को पाने वाले पहले गेंदबाज बने. यह अवार्ड हर साल आईपीएल के अंत में दिया जाता है. तब तक पर्पल कैप अलग अलग खिलाड़ियों की सोभा बढ़ाती रहती है और एक से दूसरे सिर पर घुमती रहती है.

आईपीएल 2008 में किसे मिला पर्पल कैप (किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट)?

पर्पल कैप 2008: सोहैल तनवीर
मैच: 11
विकेट: 22
औसत: 12.09
4 विकेट: 1
5 विकेट: 1
बेस्ट: 6/14
पाकिस्तानी गेंदबाज सोहैल तनवीर पर्पल कैप पर कब्ज़ा करने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा विकेट (22) विकेट लेकर यह ख़िताब अपने नाम किया था. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट लेने का है.

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

यह भी देखें: आईपीएल 2021 लाइव प्रसारण और आईपीएल 2021 कार्यक्रम

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .