IPL 2021 3rd Match: SRH vs KKR संभावित ड्रीम11, प्लेयिंग 11 और कार्यक्रम

आईपीएल 2021 का आगाज हो चूका . आज 11 अप्रैल को आईपीएल का तीसरा मुकाबला हैदराबाद vs कोलकाता के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. अब तक खेले गये दोनों मैचों में बैंगलोर और दिल्ली की टीम जीत से खाता खोल चुकी है. इस आर्टिकल में हम SRH vs KKR संभावित ड्रीम11 , प्लेयिंग 11, कार्यक्रम, लाइव प्रसारण पर नजर डालेंगे.

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा. पहला मैच मुंबई और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जा चूका है. आईपीएल 2021 में कई चीजें पहली बार हो रही है. इनमें से सबसे प्रमुख ये कि कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेलेगी. इसके अलावा सीरीज के लिए 6 वेन्यु तय किये गये हैं.

आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल यहाँ देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाईट राइडर्स:

IPL Match 3rd: SRH vs KKR कार्यक्रम:

Date: 11 April, 2021

Time: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

Ground: MA Chidambaram Stadium, Chennai

SRH vs KKR 3rd Match Live telecast:

हैदराबाद vs कोलकाता के बीच आज शाम 7:30 बजे से होने वाले आईपीएल के तीसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के अनेक रीजनल चैनल पर किया जाएगा. इसमें स्टार स्पोर्ट्स-1, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स-3 हिंदी आदि प्रमुख है.

Live Streaming: वहीं मोबाइल यूजर Disney+ Hotstar VIP पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

लाइव प्रसारण से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: IPL 2021 Live telecast.

 SRH vs KKR संभावित प्लेयिंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित 11:

टीम: डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर लिस्ट: किस टीम के पास है बेस्ट विकेटकीपर

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित 11:

टीम: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c) दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रशांत कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

 SRH vs KKR संभावित ड्रीम11: SRH vs KKR Dream11

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और दिनेश कार्तिक.

बल्लेबाज: डेविड वार्नर, केन विलियमसन, नितीश राणा और सुभमन गिल.

ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी और आंद्रे रसेल.

बॉलर:  भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन.

कप्तान: जॉनी बेयरस्टो  |  उपकप्तान: आंद्रे रसेल.

पढ़ें: IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर लिस्ट: किस टीम के पास है बेस्ट विकेटकीपर

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .