IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट और सभी टीमों का पर्स डिटेल्स: इस युवा को मिले सबसे ज्यादा रुपये

Read in English | आईपीएल 2022 का आयोजन संभवतः अप्रैल में होने के आसार है. सभी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन से पहले समाप्त हो चुके है. ऐसे में बीसीसीआई 12 और 13 जनवरी से मेगा ऑक्शन का आयोजन कर रही है. इस बार ऑक्शन बैंगलोर में रखा गया है. नीलामी से पहले सभी टीमों ने IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें जुड़ने जा रही है.  बीसीसीआई ने सभी टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छुट दी थी. आईपीएल 2022 में दोनों नई टीमों को भी 3-3 खिलाड़ी अपने पाले में शामिल करने की छुट दी है.

यह भी देखें: IND vs SA 3rd Test 2022 live streaming, TV Channel, schedule, and predicted team 

IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट:

बीसीसीआई ने प्रत्येक टीम को अधिकतम 90 करोड़ रूपए खर्च करने की छुट दी, जिसमें से कई टीमों को आधा पर्स तो इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में ही चला गया. अब नीलामी में शेष बचे पर्स से काम चलाना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स:

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड को रिटेन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन किया और धोनी को 12 करोड़ रूपए में टीम में शामिल किया गया. इस बार भी धोनी को कप्तान बनाया जा सकता है.

रवींद्र जडेजा- रु. 16 करोड़
एमएस धोनी- रु. 12 करोड़
मोईन अली- रु. 8 करोड़
रुराज गायकवाड़- रु. 6 करोड़

(कुल कटौती- 42 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 48 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें: PSL 2022 लाइव प्रसारण: जानें कब और किस चैनल पर होगा पाकिस्तान सुपर लीग का लाइव प्रसारण

दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स में रिषभ पन्त से सबसे ज्यादा 16 करोड़ का करार किया. वहीं दूसरे स्थान पर अक्षर पटेल 9 करोड़ के साथ है. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन ऋषभ पन्त को कप्तान बना सकती है.

ऋषभ पंत- रु. 16 करोड़
अक्षर पटेल- रु. 9 करोड़
पृथ्वी शॉ – रु। 7.5 करोड़
एनरिक नॉर्टजे – रु। 6.5 करोड़

(कुल कटौती- 42.50 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 47.50 करोड़ रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR ने अपने बेड़े में वेस्टइंडीज के बेस्ट ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन को शामिल किया है. जिसमें सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल को 12 करोड़ मिले. कोलकाता ने अपने पर्स से 42 करोड़ रूपए के करार किये हैं. अब उनके पर्स में 48 करोड़ रूपए ही बचे है.

आंद्रे रसेल- रु। 12 करोड़
वरुण चक्रवर्ती- रु. 8 करोड़
वेंकटेश अय्यर-रु. 8 करोड़
सुनील नरेन-रु. 6 करोड़

(कुल कटौती- 42 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 48 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Live telecast: जाने कब और किस चैनलों पर होगा आईपीएल 2022 का लाइव प्रसारण

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने भी 4 रिटेन प्लेयर्स (रोहित, बुमराह, सूर्यकुमार और पोलार्ड) के साथ करार करने में 16 करोड़ खर्च कर दिए. अब उनके पास 48 करोड़ बचे है. मुंबई इंडियंस इस सीजन में भी रोहित शर्मा को कप्तान बना सकती है.

रोहित शर्मा- रु. 16 करोड़
जसप्रीत बुमराह- रु. 12 करोड़
सूर्यकुमार यादव- रु. 8 करोड़
कीरोन पोलार्ड- रु. 6 करोड़

(कुल कटौती- 42 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 48 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स पर सबसे कम मात्र 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह शामिल है. इसके अलावा लोकेश राहुल समेत अन्य दिग्गजों को रिलीज़ कर दिया है. पंजाब ने सबसे कम 12 करोड़ ही रिटेन में खर्च किया है.

मयंक अग्रवाल- रु. 12 करोड़
अर्शदीप सिंह- रु. 4 करोड़

(कुल कटौती- 18 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 72 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें: भारत vs दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2022 मैन ऑफ द सीरीज: यह दिग्गज प्रबल दावेदार

राजस्थान रॉयल्स

उम्मीद के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने अपने 3 दिग्गज संजू सैमसन, जोस बटलर और यसस्वी जैसवाल को शामिल कर लिया. इसमें सबसे ज्यादा संजू सैमसन को 14 करोड़ मिले. 1 विदेशी प्लेयर की लिमिट के चलते राजस्था रॉयल्स जोफ्रा के साथ करार नहीं कर पायी. उम्मीद है कि उन्हें नीलामी में बड़ी बोली लगाकर हासिल कर सकती है.

संजू सैमसन- रु. 14 करोड़
जोस बटलर- रु. 10 करोड़
यशस्वी जायसवाल- रु. 4 करोड़

(कुल कटौती- 28 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 62 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल किया है. बैंगलोर 33 करोड़ खर्च कर चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा विराट कोहली को 15 करोड़ रूपए मिले.

विराट कोहली- रु. 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल-रु. 11 करोड़
मोहम्मद सिराज-रु. 7 करोड़

(कुल कटौती- 33 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 57 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें: IPL 2022 नीलामी डेट, लाइव प्रसारण, नई टीमें और रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट में कप्तान केन विलियमसन के साथ 14 करोड़ का करार किया है. वहीं डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को रिलीज़ करना पड़ा. सनराइजर्स ने कुल 22 करोड़ खर्च किये. जबकि 68 करोड़ रूपए नीलामी के लिए बचे है.

केन विलियमसन-रु. 14 करोड़
अब्दुल समद – रु. 4 करोड़
उमरान मलिक-रु. 4 करोड़

(कुल कटौती- 22 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 68 करोड़ रुपये)

इन 2 नई टीमों ने भी खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट साइन किये:

टीम अहमदाबाद:

हार्दिक पांड्या – 15 करोड़

रशीद खान – 15 करोड़

शुभमन गिल – 8 करोड़

(कुल कटौती- 38 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 52 करोड़ रुपये)

टीम लखनऊ

लोकेश राहुल (KL Rahul) – 17 करोड़

मार्कस स्टोइनिस – 9.2 करोड़

रवि बिश्नोई – 4 करोड़

(कुल कटौती- 30.2 करोड़ रुपये, उपलब्ध वेतन पर्स- 58 करोड़ रुपये)

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप, और आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.