IPL best captain: जाने कौन है आईपीएल के 3 बेस्ट कप्तान

आईपीएल 2020 का संस्करण लम्बे इंतजार के बाद 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है| जिसके टाइम टेबल बीसीसीआई जल्द ही रिलीज़ कर देगी| IPL में विजेता बनाने के लिए किसी भी टीम को एक बेस्ट कप्तान (Best Captain) की जरुरत होती है|

आज हम आईपीएल के 3 बेस्ट कप्तानों की रैंकिंग जारी करने जा रहे है| इस रैंकिंग के लिए उन्हीं कप्तानों को शामिल किया गया है, जिन्होंने 40 से ज्यादा मैच खेले और 45% से अधिक मैचों को जीतने में सफल रहे हैं|

यह रैंकिंग जीते गये मैचों की संख्या (number of won match) और जीते गये मैचों के प्रतिशत (percentage of won match) की संख्या के आधार पर तय की गयी है| तो आइये देखते है कौन है आईपीएल के 3 बेस्ट कप्तान (IPL’s 3 best Captain)

यह भी पढ़ें: Rohit vs Dhoni vs Kohli: जानें कौन है आईपीएल का सबसे खतरनाक कप्तान

IPL 3 best captain:

#1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, Captain:CSK): best captain: 1-MS Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल बेस्ट कप्तान (IPL best Captain) रैंकिंग में टॉप पर है| उन्होंने आईपीएल के अधिकतर मैचों में ई सुपर किंग की कप्तानी की है| इसके आलावा वह RPS (पुणे) की भी कप्तानी कर  चुके हैं|

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 174 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 104 (59%) मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे और 69(39.66%) मैचों में हार का सामना करना पड़ा|

वह 100 से अधिक मैच जीतने वाले आईपीएल के पहले और एकमात्र कप्तान है| इसके आलावा वह 3 आईपीएल ख़िताब भी अपने नाम कर चुके हैं|

यह भी पढ़ें: Rohit vs Dhoni vs Kohli: जानें कौन है आईपीएल का सबसे खतरनाक कप्तान

#2. रोहित शर्मा (Captain :MI):best captain: 2-Rohit sharma

आईपीएल बेस्ट कप्तान (IPL best Captain)  रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है| रोहित शर्मा आईपीएल में 103 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से  62 (60.19) मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 41 (39.81) मैचों में हार का सामना करना पड़ा|

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 4 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं| मैच विनिंग प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान रहे हैं|

#3 गौतम गंभीर (Captain: KKR & DC): best captain: 3-Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल में 128 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 70 (54.69%) मैचों में वह जीत दर्ज क्र चुके हैं जबकि 57 (44.53%) मैचों में हार का सामना करना पड़ा|

यह भी पढ़ें: IPL 2020 new date announcement | आईपीएल 2020 की नयी तारीखों का ऐलान

आईपीएल के 10 बेस्ट कप्तान (IPL 10 Best Captain):

Player Teams Matches Won Lost No Result Toss
MS Dhoni CSK, RPS 174 104 (59.77%) 69 (39.66%) 1 (0.57%) 92 (52.87%)
Rohit Sharma DCH, MIN 103 62 (60.19%) 41 (39.81%) 0 (0.00%) 52 (50.49%)
Gautam Gambhir DDV, KKR 128 70 (54.69%) 57 (44.53%) 0 (0.00%) 70 (54.69%)
Shane Warne RRO 55 31 (56.36%) 24 (43.64%) 0 (0.00%) 27 (49.09%)
Sachin Tendulkar MIN 51 30 (58.82%) 21 (41.18%) 0 (0.00%) 24 (47.06%)
David Warner DDV, SUN 47 26 (55.32%) 21 (44.68%) 0 (0.00%) 22 (46.81%)
Adam Gilchrist DCH, KXI 74 35 (47.30%) 39 (52.70%) 0 (0.00%) 44 (59.46%)
Virat Kohli RCB 110 50 (45.45%) 56 (50.91%) 4 (3.64%) 52 (47.27%)
Yuvraj Singh KXI, PWI, RCB, DDV, SUN, MIN 43 21 (48.84%) 21 (48.84%) 1 (2.33%) 19 (44.19%)
Dravid, R RCB, RRO 48 22 (45.83%) 26 (54.17%) 0 (0.00%) 26 (54.17%)

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |