LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज: ये है 3 Best खिलाड़ी, कौन है प्रबल दावेदार | लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज
LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज: ये है 3 Best खिलाड़ी, कौन है प्रबल दावेदार | लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज- वर्तमान में क़तर ओमान में पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है. इस लीग का आगाज 10 मार्च से हो चूका है.
11 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें भाग ले रही है. जिसमें प्रत्येक टीम के बीच 2-2 मैच खेले जायेंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच मार्च 20 को खेला जाएगा.
तो आइये एक नजर डालते है LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज (लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज) के प्रबल दावेदारों की लिस्ट पर-
LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज (लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज
#1. गौतम गंभीर

मैच: 2
रन: 122
औसत: 61.00
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस सीरीज में 2 मैच खेले, जिसमें 61 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए. वह LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज (लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज) के प्रबल दावेदार बने हुए है.
यह भी पढ़ें – IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?
#2. मिस्बाह उल हक़-
मैच: 1
रन: 73
औसत: 73
पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक़ लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायन की तरफ से खेलते है. उन्होंने हाल ही में अपने पहले मैच में शानदार 73 रनों की पारी खेली. वह LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दूसरे स्थान पर है.
#3. हरभजन सिंह:

मैच: 2
विकेट: 4
औसत: 11.50
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस सीरीज में 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11.50 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. वह मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में तीसरे प्रबल दावेदार है.
#4. शाहिल तनवीर:
मैच: 1
विकेट: 3
औसत: 9
पाकिस्तान के ही गेंदबाज शाहिल तनवीर LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज (लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज) की दौड़ में चौथे सबसे प्रबल दावेदार है. उन्होंने हाल ही में खेले पहले मैच में 9 की किफायती औसत से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.
#5. शेन वॉटसन
मैच: 1
रन: 55
औसत: 55
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट की तरफ से खेलते है. उन्होंने हाल ही में खेले गये पहले ही मैच में 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
सीरीज में 55 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
इन 2 दिग्गजों के बीच है LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज की असली लड़ाई.
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक़ के बीच वर्तमान में मैन ऑफ द सीरीज के लिए जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ जहाँ 122 रन बनाकर गौतम गभीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर है वाही दूसरी और मिस्बाह उल हक़ पहले मैच में 73 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है. लेकिन ताजा आंकड़ो के हिसाब से भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का पलड़ा भारी नजर आता है.
Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English