आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Best 5 बल्लेबाज

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज- आईपीएल 2023 का 31 मार्च से ही शुरू हो गया है. अब यह टूर्नामेंट अपने सबसे खतरनाक और रोमांचित पड़ाव में है. आईपीएल अंक तालिका में टीमों का क्रम तेजी से बदल रहा है.

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की, और जानेंगे किसके नाम है रिकॉर्ड-

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

#1. विराट कोहली:

सीजनIPL 20216
मैच16
औसत81.08
रन973
100s4
50s7

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते थे. हालांकि अब उन्होंने कप्तानी से हटा दिया गया है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज भी उनकी भूमिका कप्तानी से कम नहीं है.

आईपीएल 2016 में जब विराट कोहली कप्तान थे, तब 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाकर आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे.

यह भी पढ़ें आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 orange cap): 10 Best बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाये.

#2. जोस बटलर:

सीजनIPL 2022
मैच17
औसत57.53
रन863
100s4
50s4

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने पिछले आईपीएल में अपना कहर बरसाया था. उन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है. इसी के साथ ही जोस बटलर आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये.

यह भी पढ़ें टाटा आईपीएल लाइव स्कोर (Tata IPL Live score): देखें सभी मैचों का परिणाम, मुख्य बिंदु और टाटा आईपीएल 2023 लाइव स्कोर

#3. डेविड वार्नर:

david warner, आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सीजनIPL 2016
मैच17
औसत60.57
रन848
100s
50s9

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 17 मैचों में 60.57 की औसत से 9 शतक की मदद से 848 रन बनाकर आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हुए, वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल है.

#4. केन विलियमसन:

सीजनIPL 2018
टीमSRH
मैच17
औसत50.52
रन735
100s
50s8

न्यूजीलैंड के प्रसिद्ध बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन वर्तमान में गुजरात की तरफ से खेल रहे है. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2018 में हैदराबाद की टीम से खेलते हुए 17 मैचों में 50.52 की औसत से 735 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है. वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते है.

Also read Top 5 Fantasy Cricket Games Guarantee a Memorable Experience

#5. क्रिस गेल:

Chris Gayle, आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सीजनIPL 2012
टीमRCB
मैच15
औसत61.08
रन733
100s1
50s7

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 61 की औसत से 733 रन बनाकर आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवे स्थान पर है.


यह भी पढ़ें Tata IPL points table 2023: Big change in latest IPL points table 2023, These 4 best teams will qualify in the play-off?

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

83 / 100