आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 orange cap): आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 orange cap): आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज– आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चूका है, अब यह सफ़र अपने अंतिम पड़ाव में है.

आईपीएल 2023 में सभी टीमें 10 से ज्यादा मैच खेल चुकी है और इसी महीने की 28 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में अब दिग्गज बल्लेबाजों के बीच आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप (IPL 2023 orange cap) का खिताब अपने नाम करने की होड़ मच गयी है.

यह भी पढ़ें टाटा आईपीएल लाइव स्कोर (Tata IPL Live score): देखें सभी मैचों का परिणाम, मुख्य बिंदु और टाटा आईपीएल 2023 लाइव स्कोर

इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange cap) की दौड़ में सबसे आगे चल रहे 10 बेस्ट बल्लेबाजों के आंकड़ो पर एक नजर डालने जा रहे है.

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन / IPL 2023 Orange cap)

#1. शुभमन गिल

Matches16
Runs851
Average60.79
100s3
50s4

गौतम गंभीर की टीम के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 16 मैचों में 60.79 की औसत से 851 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

#2. फाफ डू प्लेसिस

RCB team 2023, आरसीबी टीम 2023, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 2023,
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन / IPL 2023 Orange cap)
Match14
Runs730
Average56.15
100s0
50s8

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेल रहे है. उन्होंने इस सीजन में 56.15 की औसत से सबसे ज्यादा 730 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए. वह आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर है.

यह भी पढ़ें Latest IPL ank talika 2023 (ताजा आईपीएल अंक तालिका 2023)- अंक तालिका में बड़ा बदलाव, प्ले ऑफ में क्वालिफाय करेगी ये 4 Best टीमें?

#3. विराट कोहली

Matches11
Runs639
Average53.25
100s2
50s6

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।

#4. डेवोन कॉनवे (devon conway)

Matches15
Runs625
Average52.08
100s0
50s6

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन में काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 52.08 की शानदार औसत से 625 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतक भी लगाए।

#5. यशस्वी जायसवाल

Matches14
Runs625
Average48.07
100s1
50s5

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे यशस्वी जायसवाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 14 मैचों में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए।

#6. सूर्यकुमार यादव (MI)

Matches16
Runs605
Average43.21
50s1
100s5

भारतीय युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है. उन्होंने 16 मैचों में 43 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 605 रन बनाए. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर है.

इस सीरीज में उन्होंने 181 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 1 शानदार शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए है.

#7. रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)

Match15
Runs564
Average43.38
100s0
50s4

युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए खेलते है. उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 43 की शानदार औसत से 564 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए. वह आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें स्थान पर है.

#8. डेविड वॉर्नर

Match14
Runs516
Average36.85
100s0
50s6

#9. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

Match14
Runs474
Average59.25
100s0
50s4

#10. ईशान किशन (Ishan Kishan)

Match16
Runs454
Average30.26
100s0
50s3

यह भी पढ़ें Tata IPL points table 2023: Big change in latest IPL points table 2023, These 4 best teams will qualify in the play-off?

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

84 / 100