आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Read this in English: आईपीएल 2021 का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे है. 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं. 13वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. आज इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर नजर डालेंगे.

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2019 और 2020 में लगातार 2 बार विजेता रह चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस कुल 5 ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. अब देखना कि क्या वहा इस सीजन को जीतकर आईपीएल में हैट्रिक लगा पायेगा.

देखें: IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे की संभावित 11, ड्रीम11 टीम और लाइव प्रसारण

आइये एक नजर डालते है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के आंकड़ो पर-

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट:

#1. लसिथ मलिंगा:

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट: lasith malinga

मैच: 122

विकेट: 170 

Eco.: 7.14

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में कुल 122 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.14 की शानदार इकॉनमी और 19.80 के औसत से गेंदबाजी करते हुए 170 विकेट चटकाए है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर है.

#2. अमित मिश्रा:

मैच: 150

विकेट: 160 

Eco.: 7.34

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय स्पिन मास्टर अमित मिश्रा है. मिश्रा आईपीएल में 150 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.34 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की और 160 विकेट अपने खाते में जोड़े.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

#3. पियूष चावला:

मैच: 164

विकेट: 156 

Eco.: 7.87

भारतीय गेंदबाज पियूष चावला आईपीएल में 164 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.87 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 156 विकेट लिए. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा.

#4. ड्वेन ब्रावो:

मैच: 140

विकेट: 153

Eco.: 8.40

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. पिछला आईपीएल का सीजन उनके लिए खराब रहा था. जिसमें उन्होंने 11 विकेट ही लिए थे.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

अपने आईपीएल करियर में 140 मैच खेल चुके ड्वेन ब्रावो 8.40 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते है. 153 विकेट लेकर वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

#5. हरभजन सिंह:

मैच: 160

विकेट: 150

Eco.: 7.05

भारत के ऑफ स्पिन मास्टर हरभजन सिंह ने आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेला था. आईपीएल 2021 में वह कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा होंगे.

अपने आईपीएल करियर में भज्जी ने 160 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 की इकॉनमी से किफायती गेंदबाजी की है.  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह 150 विकेट लेकर पांचवे स्थान पर है. उनका आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है.

देखें: IND vs ENG 1st ODI: पहले वनडे में 66 रनों से भारत की शानदार जीत, प्रसाद कृष्णा ने लिए 4 विकेट

See:  Road safety world series 2021 Most runs: Sachin and Sehwag among the top 6, see list

See:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .