राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू: सैमसन ने ठोका शतक, पंजाब ने 4 रनों से जीता मैच

राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू:  आईपीएल 2021 का चौथा मैच आज 12 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया है.

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 217 रन ही बना पाई. इस तरह पंजाब ने यह मुकबला 4 रनों से जीत लिया है.

देखें: दीपक हूडा के तूफान से पंजाब 200 पार, राहुल ने ठोके 79 रन, पंजाब ने बनाए 221/6

राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू:

पंजाब किंग्स पारी:

राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू: Punjab Kings Scorecard
राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू: Punjab Kings Scorecard

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की. पहला विकेट जल्दी खोने के बाद दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 67 और 105 रनों की 2 बड़ी साझेदारियां की. जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स 20 ओवर में 221 रन बनानने में कामयाब हुई.

पंजाब की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली. वहीं दीपक हूडा ने भी छोटी लेकिन 64 (28) धमाकेदार पारी खेल टीम की रन रेट में अचानक इजाफा किया. इससे पहले गेल ने भी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

राजस्थान रॉयल्स पारी: राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू: rajasthan royals scorecard

वहीं 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट मात्र 1 रन पर ही खो दिया उसके बाद मनन वोहरा भी 12 रन बनाकर आउट हो गये. फिर कप्तान संजू सैमसन का साथ देने आये जोस बटलर ने 25 रनों की पारी खेली और टीम को थोड़ी राहत दी.

संजू सैमसन ने अपनी भूमिका निभाते हुए एक छोर धामे रखा, इसी बीच शिवम् दुबे (23), रियान पराग (25), राहुल तेवतिया (2) रन बनाकर आउट हो गये.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

 संजू सैमसन का तूफानी शतक:Saanju Samson

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. लेकिन अंतिम गेंद पर बाउंड्री नहीं लगा पाने के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान vs पंजाब मैच प्रीव्यू: स्कोरकार्ड:

पंजाब किंग्स: 221/6 (20 ओवर)

के. एल. राहुल: 91 (50)

दीपक हूडा: 64 (28)

राजस्थान रॉयल्स: 217-7 (20 ओवर)

संजू सैमसन: 119 (63)

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .