ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को आजादी से खेलने की जरुरत है. उन्हें अकेला छोड़ दो – रोहित शर्मा

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को पूरी आजादी से क्रिकेट खेलने देना चाहिए, बिना किसी दबाव के.

हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर रशीद लतीफ़ ने ऋषभ को लेकर कहा “वो अपने लिए नहीं खेल रहा है, वह हमारे आपके लिए खेल रहा है.” विकेटकीपर- बल्लेबाज (ऋषभ पन्त) अब बॉक्स ऑफिस है, और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए मैच देखने का नया कारण है कि भारत का मैच होने पर टीवी ओन करें, भले ही टीम में रोहित और कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज हो.

देखें: IND vs ENG 1st T-20: देखें प्लेयिंग 11, लाइव प्रसारण और ड्रीम 11 टीम

ऋषभ पन्त का भारतीय टी-20 टीम में लौटना क्रिकेट फैंस के लिए एक तरह का एक्साइटमेंट है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 12 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसी के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो जाएगा. क्रिकेट फैंस इस बात से खुश है कि ऋषभ पन्त भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा होंगे.

आपको बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में ऋषभ ने 4 मैचों में 270 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया था. ऐसे में क्रिकेट फैंस को उनसे टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

देखें: Ind vs Eng T20 schedule & Live Telecast: जानें टी-20 सीरीज लाइव प्रसारण और कार्यक्रम

Rishabh Pant Performance

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन:

मैच: 27

औसत: 20.5

रन: 410 (0 शतक | 2 अर्धशतक)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त में भरपूर क्षमता है. लेकिन अभी तक वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टी-20 के इंटरनेशनल मैचों में अब तक मात्र 2 ही अर्धशतक लगाए है.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

ऋषभ पन्त  का आईपीएल में प्रदर्शन:

मैच: 68

औसत: 35.24

रन: 2079 (1 शतक | 12 अर्धशतक)

ऋषभ पन्त के आईपीएल के आंकड़ो पर नजर डालें तो उनकी क्षमता का पता चलता है. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2079 रन बनाए.

IND vs ENG Test series 2021 में ऋषभ पन्त  का प्रदर्शन:

मैच: 4

औसत: 54

रन: 270 (1 शतक, 2 अर्धशतक)

ऋषभ पन्त के लिए यह साल शानदार रहा है. जिसमें भारत और इंग्लैंड सीरीज के 4 टेस्ट मैच भी शमी है. इस साल उन्होंने 6 मैचों में 64 की शानदार औसत से 515 रन बनाए.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

भारत vs इंग्लैंड के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में उन्होंने 1 शानदार शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 270 रनों का योगदान दिया. भारत ने यह सीरीज 3-1 से जीत ली.

देखें: आईपीएल 2021 लाइव टेलीकास्ट

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.