IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन [Top-5]

इंग्लैंड की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए.

भारत vs इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गये 3 मैचों में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. वहीं चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के समाप्त तक भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है, जहाँ से उसकी जीत तय लग रही थी.

देखें: IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

आइये एक नजर डालते है इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर-

IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

#1. रोहित शर्मा: IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन: rohit sharma

पारी: 7

औसत: 57.50 

रन: 345 (1 शतक, 1 अर्धशतक)

भारतीय धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा ने ने इस सीरीज में 4 मैच खेले, जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 57.50 की औसत से 345 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक के अलावा छक्के-चौकों की भी बारिश की. वह इस सीरीज ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज भी है. उन्होंने इस दौरान 43 चौके और 5 छक्के भी लगाए.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

#2. जो रूट:

पारी: 7

औसत: 48.28

रन: 338 (1 शतक, 0 अर्धशतक)

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है. वह भी इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है.  रूट ने 4 मैचों की 7 पारियों में 48.28 की औसत से 338 रन बनाए. इस दौरान रूट ने 1 शतक भी लगाया.

#3. ऋषभ पन्त:

पारी: 6

औसत: 54.00

रन: 270 (1 शतक, 2 अर्धशतक)

भारतीय बल्लेबा ऋषभ पन्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में 270 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है. पन्त अब तक 1 शतक और 2 शानदार अर्धशतक लगा चुके हैं.

देखें: IPL 2021 Auction Live | Released and Retained players: देखें सभी टीमों के रिलीज़ और रिटेन प्लेयर की लिस्ट

IND vs ENG 2021 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

#4.

बेन स्ट्रोक्स:

पारी: 7

औसत: 28.71 

रन: 201 (0 शतक, 2 अर्धशतक)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक्स के लिए यह सीरीज काफी अच्छी नहीं रही. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी बल्लेबाजी में तो कभी गेंदबाजी में प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. लेकिन फिर भी वह 7 पारियों में 28 की औसत से 201 रन बनाने में सफल रहे. जिसमें मात्र 2 अर्धशतक है.

#5. रविचंद्रन अश्विन:

पारी: 6

औसत: 31.50 

रन: 189 (1 शतक, 0 अर्धशतक)

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

भारतीय स्पिनमास्टर रवि अश्विन ने इस सीरीज में गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 पारियों में 27 विकेट के अलावा 189 रन भी बनाए.

यह सीरीज उनके लिए यादगार रहने वाली है.  इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर है. इसके अलावा वह सबसे ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं. ऐसे में उनका मैन ऑफ द सीरीज बनना तय लग रहा है.

IND vs ENG 2021 Score:

ENG 205

IND 365

Lead 160 Runs See Detailed scorecard

देखें: IPL 2021 Auction Live | Released and Retained players: देखें सभी टीमों के रिलीज़ और रिटेन प्लेयर की लिस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.