RR vs PBKS IPL 2021 4th Match: देखें संभावित 11, हेड तो हेड और फैंटसी टिप्स

RR vs PBKS IPL 2021 4th Match: IPL 2021 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 12 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. वानखेड़े स्टेडियम का यह दूसरा मैच होगा. वहीं हाल ही में खेले गये तीसरे मुकाबले को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10 रनों से जीत लिया है.

आईपीएल में अब तक खेले गये तीनों मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपना पहला मैच जीतकर खाता खोल लिया है. ऐसे में अब सबकी नजरें चौथे मुकाबले पर टिकी हुई है. आइये एक नजर डालते है RR vs PBKS के संभावित 11, हेड तो हेड और फैंटसी टिप्स पर-

पढ़ें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

RR vs PBKS IPL 2021 4th Match:

RR vs PBKS Schedule:

Date: 12 April, 2021

Time: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

Ground: Wankhede Stadium, Mumbai

RR vs PBKS Head to Head:

Match Played: 21

RR Wins: 12 (1st batting: 6  | 2nd Bating: 6)

PBKS Wins: 9 (1st batting: 6  | 2nd Bating: 3)

RR vs PBKS IPL 2021 4th Match लाइव टेलीकास्ट:

राजस्थान और पंजाब के बीच 12 अप्रैल को होने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3हिंदी आदि पर किया जाएगा.

मोबाइल और स्मार्टफ़ोन यूजर इस मैच के लाइव प्रसारण का लुफ्त Disney+ Hotstar VIP पर उठा सकते हैं.

लाइव प्रसारण से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण 

राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स संभावित 11

राजस्थान रॉयल्स संभावित 11:

टीम: संजू सैमसन (C), जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाई और जयदेव उनादकट.

पंजाब किंग्स संभावित 11:

टीम: केएल राहुल (सी), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, झे रिचर्डसन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.

RR vs PBKS IPL 2021 4th Match: संभावित ड्रीम11 टीम

RR vs PBKS IPL 2021 4th Match: dream11
RR vs PBKS predicted dream11

विकेटकीपर: जोस बटलर और के. एल राहुल.

बल्लेबाज: डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, दीपक हूडा और डेविड मलान.

ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स और क्रिस मॉरिस.

गेंदबाज: मोहम्मद शमी, एम. अश्विन और जोफ्रा आर्चर.

कप्तान: के. एल राहुल   | उपकप्तान: बेन स्टोक्स

पढ़ें: IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर लिस्ट: किस टीम के पास है बेस्ट विकेटकीपर

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .