IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेट: इंग्लैंड की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) अहमदाबाद में खेला जा रहा है.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड के तीसरा मैच मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया है. तो आइये एक नजर डालते है IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के आंकड़ो पर-

IND vs ENG test series 2021: सबसे ज्यादा विकेट-

#1. रविचंद्रन अश्विन:

मैच: 4

ओवर: 165

विकेट: 27

भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पुरे कर चुके हैं. अश्विन के लिए यह सीरीज बेहद शानदार रही.

इस सीरीज में अश्विन 4 मैचों में 15.70 की शानदार औसत से 27 विकेट लेकर टॉप पर है. इस दौरान उन्होंने एक बार 4 और 2 बार 5 विकेट भी लिए. हाल ही में खेले गये पिछले मैच में उन्होंने पूरी इंग्लैंड को धराशाही कर दिया था.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

#2. अक्षर पटेल:

Axar Patel: IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेटमैच: 3

ओवर: 104

विकेट: 22

भारतीय स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल के लिए भी यह सीरीज यादगार होने वाली है. इस सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने अब तक 3 मैच खेले और 10.82 की सबसे शानदार औसत से 22 विकेट लिए. इस सीरीज में अब तक वह 1 बार 4 और 3 बार 5-5 विकेट ले चुके हैं.

#3. जैक लीच:

मैच: 4

ओवर: 157

विकेट: 18

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच 4 मैचों में 18 विकेट लेकर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर है. इस दौरान उन्होंने 3 बार 4 विकेट लिए.

देखें: IND-ENG T-20 Series 2021: 12 अप्रैल से होगा आगाज, जानें कार्यक्रम

#4. जेम्स एंडरसन:

मैच: 3

ओवर: 60

विकेट: 8

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन IND vs ENG test series 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर है. उन्होंने 3 मैचों में 60 ओवर डाले, जिसमें 15.38 की औसत से 8 विकेट लिए.

#5. मोईन अली:

मैच: 1

ओवर: 61

विकेट: 8

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर गेंदबाज इस सीरीज में अब तक एक ही मैच में नजर आये. और उस मैच में 28 की औसत से 8 विकेट लेकर IND vs इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवे स्थान पर बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 4-4 विकेट लिए.

IND vs ENG test series 2021: 4th Match Live Score: Day 2 stump

ENG 1st innings: 205

IND 1st innings: 294/7 (Lead: 89 runs)

Playing:

Washington Sundar*:  60 (117)

Axar Patel: 11 (34)

Last Wickets: Rishabh Pant (wk): 101 (118) see Detailed scoreboard

देखें: IPL 2021 Auction Sold-unsold list: देखें किसकी चमकी किस्मत और कौन हुआ निराश 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.