आईपीएल 2020 फाइनल मैच MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच 10 नवम्बर को शाम 7:30 बजे होगा महा घमासान, देखें भविष्यवाणी

आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को मुंबई और दिल्ली (MI vs DC) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा. इसी के साथ ही 19 सितम्बर को शुरू हुए इस महा टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा.

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आपको बता दें कि इस मैच से पहले हैदराबाद और दिल्ली के बीच 2 मैच खेले गये, जिसमें हैदराबाद को जीत मिली थी. लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले को हारने के बाद हैदाराबद की टीम आईपीएल की ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गयी.

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है, जो उनकी टीम का हौसला बुलंद कर सकता है. लेकिन उनके सामने इस बार 4 बार की चैंपियन मुंबई है, जो छठी बार फाइनल फाइनल खेल रही है.

पहली बार फाइनल खेलने की वजह से दिल्ली पर प्रेशर मुंबई की तुलना में ज्यादा होगा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है, इसी के साथ ही वह पहला आईपीएल जीत सकती है, लेकिन मुंबई के सामने होने से उनकी राह इतनी आसन तो नहीं होने वाली है.

देखें: Purple cap in IPL 2020 [most Wickets] : देखें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

आईपीएल 2020 फाइनल मैच MI vs DC:

IPL 2020 60th Match:

जगह- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय- 10 नवम्बर, 2020  ||  7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

आईपीएल 2020 फाइनल: MI vs DC Head to head:

आईपीएल 2020 फाइनल: MI vs DC Head to Head
आईपीएल 2020 फाइनल: MI vs DC Head to Head

Match Played: 27

MI Wins: 15  (Batting 1st: 11  ||  Batting 2nd: 4 )

DC Wins: 12 (Batting 1st: 5  ||  Batting 2nd: 7 )

देखें: Most man of the match in IPL: देखें टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट

मुंबई और दिल्ली (MI vs DC) की संभावित टीमें:

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, एसए यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर,  जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, आरआर पंत, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, डैनियल सैम्स, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे.

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

आईपीएल 2020 फाइनल (MI vs DC) की संभावित ड्रीम 11 टीम:

विकेटकीपर:  ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक(C)

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ,  श्रेयस अय्यर,  शिखर धवन(VC)

ऑल-राउंडर: डी सैम्स,  स्टोइनिस

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, ऍनरिक नोर्तजे, कागिसो रबडा

देखें: IPL 2020 playoffs schedule: बीसीसीआई ने किये प्ले ऑफ के कार्यक्रम का ऐलान

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |