ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें कब कहाँ देख पायेंगे मैच

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 1 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई एशेज के पहले मैच के साथ ही हो गया. अब यह अंतिम पड़ाव में है. लीग मैच समाप्त होने के बाद अब 18 जून को फाइनल मुकाबला होना है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट टेबल के अनुसार भारतीय टीम 520 अंको के साथ टॉप पर चल रही है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 420 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल और इसके पॉइंट सिस्टम के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 6 सीरीज खेली है. इस दौरान खेले गये 17 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 5 सीरीज खेली. न्यूजीलैंड ने 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना करना पड़ा.

WTC फाइनल India vs New Zealand कार्यक्रम: 

Date: 28 – 22 jun 2021

Time: 3:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

Place: The Rose Bowl, Southampton

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण:

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण

आईसीसी ने टेंडर प्रक्रिया के तहत स्टार सपोर्ट को 2015 – 2023 के लिए लाइव प्रसारण के अधिकार दिए हैं. इस अधिकार में आईसीसी के सभी आयोजनों जैसे, आईसीसी विश्वकप आईसीसी महिला विश्व कप, टी-20 विश्व कप जैसी सभी बड़ी प्रतियोगिता शामिल है.

स्टार स्पोर्ट्स का आईसीसी के साथ पुराना नाता रहा है. 2007 से 2015 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने ईएसपीएन के साथ ब्राडकास्टिंग राईट ख़रीदे थे.

देखें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: टॉप-3 में शामिल है अश्विन, देखें लिस्ट

भारतीय उपमहाद्वीप में किस चैनल पर किया जाएगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण ?

भारतीय उप महाद्वीप (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका) में लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी और इनके HD चैनल भी शामिल है.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग: मोबाइल इन्टरनेट यूजर 18 जून को होने वाले फाइनल का Disney+ Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

देखें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

अन्य देशों में किन चैनल पर होगा WTC फाइनल का लाइव प्रसारण?

WTC फाइनल का लाइव प्रसारण विश्वभर में होगा. भारत के अलावा विश्व के अन्य देशों में भी होगा. स्टार स्पोर्ट्स ने ग्लोबल दर्शकों के लिए अन्य पलटफॉर्म और के साथ पार्टनरशिप साझा की है.
इनमें प्रमुख क्षेत्र और चैनल:

प्रमुख क्षेत्र चैनल / प्लेटफार्म
मध्यपूर्व एशिया ओएसएन
यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड गणराज्य: स्काई
यूएसए: विलो टीवी
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट
ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड: स्काई
कैरिबियन: ईएसपीएन
पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स
श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और यूरोप: एसएलआरसी
बांग्लादेश मासरंगा, जीटीवी और बीटीवी
विश्व के अन्य देशों में WTC लाइव प्रसारण के चैनलों की लिस्ट

जानें: आईपीएल 2021 लाइव प्रसारण और आईपीएल 2021 कार्यक्रम

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live scorecard on CricTrace.