आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल (अंक तालिका): इस स्थान पर है भारत

Read in English | आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 520 अंको के साथ पहले स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम 420 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत vs न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को इंग्लैंड में खेला जाएगा.

2 साल लम्बे इस टूर्नामेंट में कई मैच कोविड के चलते कैंसल भी हुए है. लेकिन इससे टूर्नामेंट के फाइनल पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. तो आइये एक नजर डालते है इस टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल पर-

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: टॉप-3 में शामिल है अश्विन, देखें लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल:

Sno. Teams Series Play Series Win Match Win Loss Tie Draw NR Points Run per
Wicket Ratio
1 India 6 5 17 12 4 0 1 0 520 1.577
2 New Zealand 5 3 11 7 4 0 0 0 420 1.281
3 Australia 4 2 14 8 4 0 2 0 332 1.392
4 England 6 4 21 11 7 0 3 0 442 1.12
5 Pakistan 6 3 12 4 5 0 3 0 286 0.822
6 West Indies 5 1 11 3 6 0 2 0 200 0.677
7 South Africa 4 1 11 3 8 0 0 0 144 0.693
8 Sri Lanka 6 1 12 2 6 0 4 0 200 0.729
9 Bangladesh 4 0 7 0 6 0 1 0 20 0.601
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल (अंक तालिका)

कब और किन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में टॉप पर है भारत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लगभग सभी सीरीज खेली जा चुकी है, वहीं कुछ कोरोना की वजह से रद्द हो गयी है.

भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस सफ़र में 6-6 सीरीज खेली, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 5-5 तथा ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने 4-4 सीरीज खेली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट टेबल में भारत 520 अंको के साथ टॉप पर है और न्यूजीलैंड 420 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच 18 जून 2021 को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट टेबल का मतलब ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन किया जाता है. और 2 साल के इस अन्तराल के दौरान खेली गयी प्रत्येक सीरीज को 120 पॉइंट में बांटा गया है. अगर किसी सीरीज में मात्र 2 मैच है तो प्रत्येक मैच के 60-60 पॉइंट दिए जाते हैं.

मैच जीतने वाली टीम को पुरे पॉइंट और हारने वाली टीम को 0 पॉइंट दिए जाते हैं. वहीं ड्रा या बिना परिणाम वाले मैच के पॉइंट दोनों टीमों को बराबर बांटे जाते हैं.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की आवश्यकता?

5 दिन चलने वाले टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को धैर्य के साथ खेलना होता है और परिणाम भी निश्चित नहीं होता है. कई बार 5 दिन के बाद मैच ड्रा हो जाते हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में वनडे और टी-20 की तुलना में टेस्ट की लोकप्रियता में कमी आई है.

टेस्ट क्रिकेट को ओर रोचक बनाने के लिए आईसीसी ने कुछ साल पहले वर्ल्ड कप जैसे इवेंट करवाने पर विचार किया और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसका आगाज 1 अगस्त 2019 शुरू हुई एशेज सीरीज के साथ ही हो गया. अब 18 जून को टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

जानें: आईपीएल 2021 लाइव प्रसारण और आईपीएल 2021 कार्यक्रम

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live scorecard on CricTrace.