IND vs ENG 5th T20 Live: रोहित कोहली के तूफान से भारत की सीरीज में 3-2 से जबरदस्त जीत

IND vs ENG 5th T20 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपन करने उतरे. रोहित और कोहली ने भारत को शानदार शुरुआत दी और दोनों ने फिफ्टी लगाई. रोहित और कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ इस शानदार बल्लेबाजी की चारों तरफ तारीफ़ हो रही है.

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच दोनों टीमों (IND vs ENG 5th T20 Live) के लिए करो या मरो का है. अब तक खेले गये चारों मैचों में दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर है, ऐसे में इस मैच को जीतने वाली टीम ही इस सीरीज की हक़दार होगी.

देखें: IND vs ENG Most T-20 runs: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

इस सीरीज में पिछले मैच को छोड़ दें तो शेष सभी मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही मैच जीत रही थी. लेकिन चौथे मैच को 8 रनों से जीतकर भारत ने बराबरी की थी. आज खेले जा रहे अंतिम मैच में भी इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उलटा पड़ता नजर आ रहा है.

देखें: IND vs ENG Most T20 Wickets: किसने लिए टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

IND vs ENG 5th T20 Live Scoreboard:

India Innings:

IND vs ENG 5th T20 Live: India innings
IND vs ENG 5th T20 Live: India innings

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में कुछ अहमद बदलाव किया. विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा के साथ ओपन करने उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की विशाल साझेदारी कर मैच को रुख भारत की तरफ कर दिया.

रोहित शर्मा (64 / 34 बॉल) के आउट होने के बाद विराट कोहली ने नाबाद 80* रन बनाकर मैच को अपनी पकड़ से दूर नहीं जाने दिया. वहीं रोहित की जगह उनका साथ देने आये सूर्यकुमार यादव 32 रन और हार्दिक पांड्या ने 39 रन बनाए और भारत को 20 ओवर में 224 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

England Innings:

IND vs ENG 5th T20 Live: England innings
IND vs ENG 5th T20 Live: England innings

225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहला विकेट जल्दी ही खो दिया. लेकिन उसके बाद जोस बटलर (52) और डेविड मलान के शानदार 68 रनों की पारी ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी.

बटलर और बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की. लेकिन बटलर के आउट होने के बाद विकेटों की जड़ी लग गयी और लगातर एक के बाद एक विकेट गिरते गये. 20 ओवर समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 36 रनों से जीतकर इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

IND vs ENG 5th T20 मैन ऑफ द मैच: भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3.80 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर 2 विकेट लिए. यह दोनों विकेट इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर के थे.  इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

IND vs ENG T20 Series मैन ऑफ द सीरीज:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने IND vs ENG के बीच खेली गयी इस टी-20 सीरीज में 115 की खतरनाक औसत से 231 रन बनाए, जिसमें 3 शानदार अर्धशतक भी शामिल है. लिहाजा उन्हें भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब दिया गया.

IND vs ENG 5th T20 Live Scoreboard [Short]:

India Innings: 224-2 (20)

   Rohit Sharma: 64 (34)

   Virat Kohli: 80 (52)

England Innings: 188-8 (20)

   Jos Buttler: 52 (34)

   Dawid Malan: 68 (46)

देखें: Road safety world series 2021 Most runs: टॉप 6 में शामिल है सचिन और सहवाग, देखें लिस्ट

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.