IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट: कौन जीतेगा वनडे सीरीज?

IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट: भारतीय टीम वर्तमान में श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खेली जायेगी. इस आर्टिकल में हम देखेंगे क्या है वनडे क्रिकेट में IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड और दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां?

मुद्दे पर आने से पहले हम आपको यह बता देतें हैं कि 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी के साथ न उतर कर नए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया है. वहीं धवन भी अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें किस चैनल पर आयेंगे IND-SL के मैच

IND vs SL वनडे सीरीज शेड्यूल:

पहला वनडे: 13 जुलाई

दूसरा वनडे: 16 जुलाई

फाइनल वनडे: 18 जुलाई

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई होगा और फाइनल (तीसरा मैच) 18 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच प्रेमदासा स्टेडियम, कोलोंबो में खेले आयेंगे.

वनडे और टी-20 सीरीज की अधिक जानकारी यहाँ पढ़ सकते हैं: IND vs SL कम्पलीट शेड्यूल

IND vs SL वनडे सीरीज लाइव प्रसारण:

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन इत्यादि पर आयेंगे.

लाइव स्ट्रीमिंग: IND vs SL सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आपको SONY LIV एप पर देखने को मिलेगी.

वनडे और टी-20 सीरीज के लाइव प्रसारण की अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: IND vs SL लाइव प्रसारण

IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट:

कुल मैच: 159

भारत ने जीते: 91

श्रीलंका ने जीते: 56

भारत और श्रीलंका के मैच कुल 159 मैच खेले गये. जिसमें से 91 में भारतीय टीम को जीत मिली और 56 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

भारत में IND vs SL में से कौनसी टीम है खतरनाक?  

Match Played: 51

India Wins: 36 (65.47%)

Sri Lanka Wins: 12 (21.81%)

No Result: 3

भारत और श्रीलंका ने भारतीय धरती पर 55 मैच खेले, जिसमें से 36 में भारतीय टीम विजय हुई वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका भारत में मात्र 21% मैचों में ही जीत पायी है, वहीं भारतीय टीम 65% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुई.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, शिखर धवन होंगे कप्तान

श्रीलंका में IND vs SL में से कौनसी टीम है खतरनाक?  

Match Played: 61

IND Wins: 28

SL Wins: 27

No Result: 6

श्रीलंका में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 61 मैच खेले गये, जिसमें से 28 मैचों में भारतीय टीम विजय रही, जबकि 27 मैचों में श्रीलका ने जीत दर्ज की और 6 मैच बिना परिणाम के ही समाप्त हो गये.

न्यूट्रल वेन्यु पर

IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में कौनसी टीम है खतरनाक?

Match Played: 47

IND Wins: 27

SL Wins: 17

No Result: 2

Tie: 1

न्यूट्रल वेन्यु पर कुल 47 मैच खेले गये, जिसमें से 27 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और 17 मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की. इनके अलावा 2 मैच बिना परिणाम के रहे और 1 मैच टाई भी रहा.

IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौनसी टीम है ज्यादा खतरनाक?

अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो भारतीय टीम न सिर्फ घर में बल्कि श्रीलंका और न्यूट्रल वेन्यु पर भी श्रीलंका पर भारी पड़ती है. भारत का जीत प्रतिशत श्रीलंका से लगभग दुगुना है.

आपके अनुसार भारत vs श्रीलंका में कौनसी टीम जीतेगी वनडे सीरीज? 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.