भारत का श्रीलंका दौरा 2021: श्रीलंका दौरे से जुड़े सभी सवाल और उनके जवाब

Read in English | भारत का श्रीलंका दौरा 2021, 13 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है जो 25 जुलाई तक चलेगा. भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका पहुँच गयी थी. अब वह क्वारंटाइन पूरा कर मैदान में पसीना बहा रही है.

वहीं श्रीलंका ने 4 जुलाई को अपना इंग्लैंड दौरा समाप्त किया और आते ही क्वारंटाइन हो गयी. भारतीय टीम को अभ्यास के लिए काफी वक्त मिल गया, वहीं श्रीलंका को मुश्किल से 2-3 दिन के अभ्यास से काम चलाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट: कौन जीतेगा वनडे सीरीज?

आइये एक नजर डालते है भारत के श्रीलंका दौरे पर-

भारत का श्रीलंका दौरा 2021 कब है?

भारत का श्रीलंका के साथ 13 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहा है. जो 25 जुलाई को समाप्त होगा. जिसके लिए भारतीय टीम शिखर धवन के नेतृत्व में 28 जून को ही इंग्लैंड पहुँच चुकी है. और अपना क्वारंटाइन का समय भी पूरा कर चुकी है.

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और “वॉल ऑफ़ क्रिकेट” कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को BCCI ने भारतीय टीम के कोच के रूप में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना किया है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल प्राइज मनी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई पैसों की बारिश, देखें किसको क्या मिला ?

भारतीय टीम श्रीलंका के साथ 13, 16 और 18 जुलाई को वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी.

भारत vs श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम: भारत vs श्रीलंका वनडे और टी-20 सीरीज कार्यक्रम

किस चैनल पर होगा भारत श्रीलंका दौरा का लाइव प्रसारण:

भारतीय उपमहाद्वीप में श्रीलंका में होने वाली भारत vs श्रीलंका सीरीज के लाइव प्रसारण का राईट सोनी नेटवर्क के पास है. भारतीय दर्शक सोनी नेटवर्क के चैनल SONI SIX, SONY TEN 1 और SONY TEN1 HD पर देख पायेंगे.

वहीं मोबाइल और स्मार्टफ़ोन यूजर SONY LIV ऐप डाउनलोड कर IND vs SL श्रीलंका स्ट्रीमिंग का मजा भी ले सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: भारत vs श्रीलंका 2021 लाइव प्रसारण

श्रीलंका दौरे के लिए क्या है भारतीय दल ?भारत का श्रीलंका दौरा 2021

BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. जो श्रीलंका के खिलाफ आगामी महीने में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी.

नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बीसीसीआई ने शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया और भुवनेश्वर को उपकप्तान का पद दिया गया.

भारतीय दल: 

बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा.

विकेटकीपर: ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर).

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम.

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (VC), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

भारत के खिलाफ श्रीलंका का दल:

श्रीलंकाई बोर्ड ने 13 जुलाई से होने वाली वनडे सीरीज के लिए खबर लिखे जाने तक अपने फाइनल स्क्वाड की घोषणा नहीं की है. CricTrace.com पर आपको श्रीलंकाई टीम के पुरे दल की जानकारी जल्द मिलेगी.

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल (अंक तालिका): इस स्थान पर है भारत
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.