WTC फाइनल प्राइज मनी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई पैसों की बारिश, देखें किसको क्या मिला ?

साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन की चैंपियन बन गयी है. कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर साल 2000 के बाद न्यूजीलैंड को पहली ट्रॉफी दिलाई. WTC फाइनल प्राइज मनी सेरेमनी में आईसीसी ने जमकर पैसे बरसाए. 

18 जून को खेले गये WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए, जिसके जवाब में किवी टीम ने 249 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल कर ली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SL लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें किस चैनल पर आयेंगे IND-SL के मैच

उसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज एक भी बड़ी साझेदारी नहीं बना पाए और 170 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने मात्र 2 विकेट खोकर ही 140 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

WTC फाइनल जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पिछले 9 टेस्ट मैचों में लगातार जीत दर्ज कर नया मुकाम हासिल कर लिया है. आइये एक नजर डालते है WTC फाइनल की प्राइज मनी पर-

यह भी पढ़ें: ENG vs SL वनडे सीरीज लाइव प्रसारण और शेड्यूल, किस देश में और किस चैनल पर आएगा मैच?

WTC फाइनल प्राइज मनी:

WTC फाइनल प्राइज मनी

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद सुंदर आईसीसी टेस्ट ट्रॉफी उठा ली और मीठी जीत एक बम्पर पुरस्कार राशि के साथ आई क्योंकि ब्लैक कैप्स ने 1.6 मिलियन यूएस डॉलर या लगभग 11.88 करोड़ की स्वीकृत पुरस्कार राशि घर ले गयी.

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता रही भारतीय टीम ने 800,000 अमरीकी डॉलर की पुरस्कार राशि हासिल की, जो लगभग 5.94 करोड़ रुपये बनती है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौनसी टीम है खतरनाक?

आईसीसी ने बयान में कहा था कि –

” ICC WTC स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए पुरस्कार राशि $450,000 (लगभग 3.38 करोड़ रुपये) है. पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 350,000 डॉलर (2.62 करोड़ रुपये) से सम्मानित किया जाएगा.

पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 200,000 डॉलर (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि शेष चार टीमों को प्रत्येक को 100,000 डॉलर (प्रति टीम 75 लाख रुपये) मिलेंगे.”

यह भी पढ़ें: IND vs SL लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें किस चैनल पर आयेंगे IND-SL के मैच

इस जीत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने में भी मदद की क्योंकि उन्होंने विराट कोहली के नेतृत्व वाले भारत को पीछे छोड़ दिया.

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.