टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड- पाकिस्तान का पलड़ा भारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड- पाकिस्तान का पलड़ा भारी : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव में है. अब इसके सफ़र का आखिरी मैच बचा है. जिसके बाद टी-20 इंटरनेशनल के विश्व विजेता से पर्दा उठ जाएगा.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड के बीच 13 नवम्बर को खेला जाएगा. हाल ही में खेले गये पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनायी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: एकमात्र विराट कोहली है सबसे बड़े दावेदार

पिछले साल खेले गये टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया विजेता बनी, लेकिन इस बार वह सेमीफाइनल में भी क्वालिफाय नहीं कर पायी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड के बीच खेला जाना है.

पाकिस्तान 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं इंग्लैंड 2010 में विजेता बनी. उसके बाद इन दोनों ने कभी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता. इस बार जो टीम टी-20 फाइनल कप फाइनल 2022 जीतेगी वह टीम 2 बार खिताब नाम करने वाली दूसरी टीम बन जायेगी. अभी तक केवल वेस्टइंडीज ही 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल हुई है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल लिस्ट

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड शेड्यूल:

मैच: पाकिस्तान vs इंग्लैंड

दिनांक: 13 नवम्बर, 2022

समय: 1:30 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)

ग्राउंड: मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न

मेजबान देश: ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 फाइनल: SL vs PAK-श्रीलंका ने जीता खिताब

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड हेड टू हेड:आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड

T20 वर्ल्ड कप में-

मैच: 2

पाकिस्तान ने जीते: 0

इंग्लैंड ने जीते:2

अन्य टी-20 इंटरनेशनल में-

मैच: 28

पाकिस्तान ने जीते: 9

इंग्लैंड ने जीते: 17

टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें मात्र 2 ही बार आमने सामने हुई वो समय था 2009 और 2010 का. जब या तो वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता या पाकिस्तान ने. लेकिन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को हार का समय करना पड़ा.

अन्य इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो दोनों के बीच 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गये हैं, जिसमें से पाकिस्तान को मात्र 9 मैचों में जीत मिली. जबकि शेष 17 मैचों में इंग्लैंड विजय रहा.

यह भी पढ़ें: 2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड लाइव प्रसारण:

भारत में-

ICC T20 वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार भारत समेत पुरे भारतीय उपमहाद्वीप में Star Sports और Disney की पार्टनर कंपनी Hotstar को दिए गये हैं. क्रिकेट फैन्स इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hotstar.com पर देख सकते हैं.

पाकिस्तान में-

आईसीसी ने पाकिस्तान में ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव प्रसारण के अधिकार PTV Sports को दिए हैं. पाकिस्तान के दर्शक PTV Sports टीवी चैनल पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण देख पायेंगे.

इंग्लैंड में (UK में)-

इंग्लैंड में ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल का लाइव प्रसारण Sky Sports, Sky Go App और SlingTV पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड स्क्वाड:

पाकिस्तान प्लेयिंग 11:

टीम – मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.

इंग्लैंड प्लेयिंग 11:

टीम – फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

सभी क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी और फैंटेसी टिप्स प्राप्त करें –crictrace.com

79 / 100