टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: विराट नहीं इस गेंदबाज के सर पे सजा ताज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: किसके सर पे होगा सीरीज का ताज? वर्ल्ड कप 2022 का सफ़र 13 नवम्बर को खेले गये फाइनल मैच के साथ ही थम गया. यह वर्ल्ड कप जैसे जैसे आगे बढ़ा मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई भी रोमांचक होती जा रही है.

सबकी नजरें इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाडियों पर टिकी है. इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के आंकड़ो पर रोशनी डालने जा रहे है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अंक तालिका (T20 world cup 2022 ank talika): भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तुलना करना वैसे तो मुमकिन नहीं है क्आयोंकि दोनों ही अलग फील्मड है. लेकिन आम तौर पर विकेट की वैल्यू रन में निकाल कर की जाती है. टी-20 के लिए विकेट की वैल्यू 20-25 रन के बीच होती है.

इस आर्टिकल में हम विकेट को 20 रन के बराबर मानकर तुलना कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले एक नजर फाइनल के स्कोरकार्ड पर डाल लेते है. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल स्कोरकार्ड: 

पाकिस्तानी पारी: 137-8 (20 over)

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पुरे मैच में फिसलती रही और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पायी.

इंग्लैंड पारी: 138-5 (19 over)

कम रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए देखने में यह लक्ष्य भले ही आसन लगे. लेकिन उनकी तरफ से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. जिसके कारण अंत तक मैच में रोमांच बना रहा. 

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सैम कुर्रन के 3 विकेट के बाद बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन सबसे अहम रहा. उन्होंने 52* रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

बहरहाल इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 फाइनल: SL vs PAK-श्रीलंका ने जीता खिताब

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: टॉप 5 खिलाड़ी

इन टॉप 2 बल्लेबाज-

#1. विराट कोहली:

Kusal Mendis: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार मैच: 6

रन: 296 (औसत – 123)

शतक: 0

फिफ्टी: 4

बल्लेबाजों में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली 6 मैचों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज में सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं.

इस वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर 84 रन का रहा, वह अब तक 139 की स्ट्राइक रेट से 4 फिफ्टी लगा चुके हैं, जिसमें कुल 25 चौके और 8 छक्के उनके नाम है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल लिस्ट

#2. मैक्स ओ’दाऊद

मैच: 8

रन: 242 (औसत – 34.57)

शतक: 0

फिफ्टी: 2

नीदरलैंड का यह बल्लेबाज 8 मैचों में 242 रन बना चुके हैं. वह बल्लेबाजों में दूसरे सबसे बड़े दावेदार नजर आते हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 34.57 की औसत से बल्लेबाजी की और एक शानदार अर्धशतक भी लगाया. बता दें की उन्होंने 5 सुपर-12 मैच के अलावा 3 क्वालीफायर मैच भी खेले हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: रिजवान और भुवनेश्वर कुमार पछाड़कर यह बना मैन ऑफ द सीरीज

टॉप 3 गेंदबाज:

#1. वनिंदु हसरंगा:

मैच: 8

विकेट: 15

बेस्ट: 3/8

श्रीलंकन गेंदबाज हसरंगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार में से एक है. हसरंगा इस सीरीज में अब तक खेले गये 8 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने 13.26 की औसत से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

#2 सैम कुर्रन:

मैच: 6

विकेट: 13

बेस्ट: 5/10

इंग्लैंड के युवा गेंदबाज सैम कुर्रन पुरे विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले, जिसमें 11.38 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किये.

इस सीरीज में उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा. मैन ऑफ द सीरीज की रेस में भले ही वे गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर आते हो. लेकिन उनकी दावेदारी हसरंगा से ज्यादा है, जिसका प्रमुख कारण कम मैचों में किफायती 13 विकेट हासिल करना है.

#3. बेस डी लीडे:

मैच: 8

विकेट: 13

बेस्ट: 3/19

लीडे नीदरलैंड के गेंदबाज हैं, वह गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है. बेस डी लीडे अब तक खेले गये 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा..

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के 3 नियम जिनकी समीक्षा अगले विश्व कप से पहले जरुरी है

इन 2 के खिलाड़ियों के बीच है टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज की असली लड़ाई:

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज की असली लड़ाई भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्केलैंड के गेंदबाज सैम कुर्रन के बीच है. विराट कोहली ने जहाँ इस टूर्नामेंट में 246 रन बनाए, वहीं सैम कुर्रन ने इस सीरीज के सुपर 12 राउंड में सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किये.

विकेट की वैल्यू न्यूनतम 20 रन मनाकर भी तुलना करें तो हसरंगा के 13 विकेट की वैल्यू 260 रन के लगभग होती है. जो कोहली से ज्यादा है.

यही कारण है कि सैम कुर्रन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. 

सैम कुर्रन : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज 

मैच: 6

विकेट: 13

बेस्ट: 5/10

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवम्बर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से जीत लिया. इस मैच में सैम कुर्रन ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज और फाइनल में मैन ऑफ द मैच दिया गया.

टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों की भविष्यवाणी, लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और फैंटेसी टिप्स प्राप्त करें –crictrace.com

76 / 100