भारत vs बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट में रोहित की जगह ले सकते है शुभमन, कर सकते हैं डेब्यू

रोहित की जगह ले सकते है शुभमन: बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है| जिसका पहला मैच हाल ही में इंदौर में खेला गया| इस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से जीत लिया|

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 150 रन ही बना पाई| उसके बाद स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही |

ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर टीम को बढ़त पहुंचा दिया| इनके अलावा पुजारा (54), रहाणे (86) और जडेजा (60*) की मदद से भारतीय टीम 6 विकेट पर 453 रन बनाने में कामयाब हुई|

India vs Bangladesh score

भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में भी बांग्लादेश पर भार पड़े और उसे मात्र 213 रनों पर ही रोक दिया| इस तरह भारतीय टीम ने तीसरे ही दिन यह मैच पारी और 130 रनों से अपने नाम कर लिया|

रोहित की जगह ले सकते है शुभमन

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश जैसी टीम के सामने पहले मैच में फ्लॉप रहे, वहीं युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था| दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह एक धुरंधर युवा बल्लेबाज बतौर ओपनर भारतीय टीम में शामिल हो सकता है| वह कोई और नहीं शुभमन गिल है| आइये एक नजर डालते है रोहित और शुभमन के करियर पर-

रोहित शर्मा:

रोहित की जगह ले सकते है शुभमन
रोहित की जगह ले सकते है शुभमन

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला था| लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे| हालांकि एक मैच में कम रन बनाने से किसी बल्लेबाज की क्षमता की आंकलन नहीं किया जा सकता है|

रोहित शर्मा भारतीय टीम के बेस्ट ओपनर है और यह बात वह कई बार साबित भी कर चुके हैं| यह अलग बात है कि उन्हें कई साल बाद टेस्ट क्रिकेट में यह भूमिका मिली जिसे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बखूबी निभाया| टेस्ट क्रिकेट से पहले रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में भी सफल ओपनर साबित हो चुके थे|

यह भी पढ़ें: भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें संभावित 11

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 31 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 52 पारियों में 2120 रन बनाए, इस दौरान वह 47 से उपर का औसत हासिल करने में कामयाब हुए| इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 1 दोहरा शतक भी शामिल है|

शुभमन गिल:

रोहित की जगह ले सकते है शुभमन
रोहित की जगह ले सकते है शुभमन

अगर भारतीय टीम भविष्य के लिए रोहित के विकल्प के तौर पर किसी बल्लेबाज को परखना चाहेगी तो शुभमन गिल का नाम सबसे उपर आएगा| शुभमन गिल इस समय भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल है और कप्तान कोहली बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने बिना किसी संकोच के उनका इस्तेमाल कर सकते हैं|

यह कयास लगाए जा रहे है कि शुभमन गिल को अगले टेस्ट में रोहित शर्मा को जगह बतौर ओपनर उतारा जा सकता है| शुभमन गिल प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है और वह कई बड़ी बड़ी पारियां भी खेल चुके है|

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में तो भारतीय टीम के लिए 2 मैच खेल चुके है| लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मैच खेले, जिसमें 69.77 की शानदार औसत से 1535 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है|

 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |