INDW vs PAKW T20 record: महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत vs पाकिस्तान रिकॉर्ड- किसने जीते सबसे ज्यादा टी20 मैच | Women T20 world cup
INDW vs PAKW T20 record: महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत vs पाकिस्तान रिकॉर्ड- किसने जीते सबसे ज्यादा टी20 मैच | Women T20 world cup– वर्तमान में आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2023 चल रहा है, जिसमें आज भारत vs पाकिस्तान के बीच टी20 मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 149 रन बनाए, पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मारूफ ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, अपने 68 रनों की नाबाद पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए.
वहीं 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया है. भारत की इस जीत में Shafali Verma और Jemimah Rodrigues ने अहम योगदान दिया.
इस आर्टिकल में हम महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत vs पाकिस्तान रिकॉर्ड (INDW vs PAKW T20 record) के बारे में बात करने जा रहे है और जानते है कि कौनसी टीम है सबसे ज्यादा खतरनाक-

Women T20 world cup INDW vs PAKW T20 record (महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत vs पाकिस्तान रिकॉर्ड ):
भारतीय टीम:
मैच खेले | 7 |
भारत ने जीते | 5 |
भारत की हार | 2 |
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले गये, जिसमें से 5 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत vs पाकिस्तान महिला टीमों के बीच अंतिम मैच आज 12 फरवरी को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
पाकिस्तान टीम रिकॉर्ड
मैच खेले | 7 |
पाकिस्तान ने जीते | 2 |
पाकिस्तान की हार | 5 |
महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम के सामने 7 मैच खेले, जिसमें से मात्र 2 मैचों में ही जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. वहीं शेष 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज खेले गये 7वें मैच में पाकिस्तान के सामने जीत का अच्छा आप्शन था, लेकिन बल्लेबाजी में 149 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में भी जोश नहीं दिखा जिसके कारण भारत को आसन जीत मिली.
हिंदी में जानें PSL शेड्यूल – PSL 2023 शेड्यूल- पाकिस्तान सुपर लीग 2023 शेड्यूल का हुआ ऐलान, 13 फरवरी से होगा आगाज
Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English