पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्कोर, आईपीएल 6th मैच: 97 रनों से जीता पंजाब, केएल राहुल ने ठोके 132* रन,

पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्कोर: आईपीएल 2020 का छठा मैच आज पंजाब  vs बैंगलोर के बीच दुबई में खेला जा रहा है| एक तरफ जहाँ बैंगलोर पहले मैच में जीत हासिल कर उतरी है, वहीं पंजाब को पहले ही मैच में  हर का सामना करना पड़ा था|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| आपको बता दें कि इस मैच से पहले खेले गये 5 मैचों में से 3 में पहले खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की थी| ऐसा ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ और गेंदबाजी का फैसला कर उन्हें राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा|

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्कोर:

पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्कोर
पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्कोर

किंग्स 11 पंजाब की पारी:  206/3 (20 ओवर)

टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था जो कि गलत साबित हुआ| पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए| यह इस आईपीएल का पहला 200 था|

किंग्स 11 पंजाब की शुरुआत शानदार रही, कप्तान केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 57 रन बनाए| उसके बाद मयंक अग्रवाल (26 रन) के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा| उसके बाद दूसरा विकेट पूरण (17 रन) का, और तीसरा विकेट मैक्सवेल (5 रन) का गिरा|

पंजाब के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल (लोकेश राहुल), नायर के साथ मैच की अंतिम बॉल तक टिके रहे| नायर ने 8 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए, वहीं लोकेश राहुल ने 132 रनों की तूफानी पारी खेली|

देखें: IPL Best Players: ये हैं आईपीएल के 4 सबसे खतरनाक रत्न

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी: 109/10 (17 ओवर)

207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम पर दबाव पारी के शुरुआत से ही दिख रहा था| जिसके कारण उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा| बैंगलोर ने अपना पहला विकेट पेडिकल के रूप में मात्र 2 रन पर ही गँवा दिया| यही नहीं उसके बाद लगातार जोश फिलिप्स और विराट कोहली भी अगले दो ओवर में चलते बने|

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच और एबी डीविलियर्स ने पारी को संभाला| पारी का आठवां ओवर प्रगति पर था और कोट्रेल 4 गेंदे फेंक चुके थे| कोट्रेल ने अपनी 5वीं गेंद पर आरोन फिंच (20) को भी अपना शिकार बनाया और रवि बिश्नोई के हाथों कैच करवा दिया|

बैंगलोर के स्कोर पर नजर डाले तो वाशिंगटन सुन्दर (30 रन), एबी डीविलियर्स (28 रन) और आरोन फिंच (20 रन ) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया| शिवम दुबे (12 रन) ने भी इस आंकड़े के पास ही दम तोड़ दिया|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम मात्र 17 ओवर में ही 109 रनों पर ऑलआउट हो गयी| इस तरह किंग्स 11 पंजाब ने यह मैच 97 रनों से जीत लिया|

पंजाब vs बैंगलोर मैच: मैन ऑफ द मैच-

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इस मैच में 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 191.30 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए| इस तूफानी पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया|

पंजाब vs बैंगलोर संक्षिप्त स्कोर:

किंग्स 11 पंजाब: 206/3 (20 ओवर)

लोकेश राहुल: 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके और 7 छक्के

रवि बिश्नोई: 32/3 (4 ओवर)

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 109/10 (17 ओवर)

वाशिंगटन सुन्दर: 30 रन, 27 गेंद, 2 चौके और 1 छक्का

शिवम दुबे: 33/2 (3 ओवर)

देखें: Rohit vs Dhoni vs Kohli: जानें कौन है आईपीएल का सबसे खतरनाक कप्तान

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |