IPL 2021 27th Match MI vs CSK: 1 मई को रोहित और धोनी के बीच होगा महाघमासान, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट

IPL 2021 27th Match MI vs CSK: आईपीएल 2021 का 27वां  मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल की 2 सबसे खतरनाक टीमें है. 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 बार केवल यही दोनों टीमें ख़िताब जीतने में सफल रही.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी 3 बार ट्रॉफी जीत चुकी है. आइये एक नजर डालते है 1 मई को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग 11, पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 फैंटेसी टिप्स पर-

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप

IPL 2021 27th Match MI vs CSK:

मैच कार्यक्रम:

Date: 01 May 2021

Time: 7:30PM IST (भारतीय समयानुसार)

Ground: Arun Jaitley Stadium, Delhi

MI vs CSK Head to Head:

Match Played: 32

PBKS Wins: 19 (Batting 1st: 10  |  Batting 2nd: 9)

KKR Wins: 13 (Batting 1st: 6  |  Batting 2nd: 7)

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

MI vs CSK मैच पिच रिपोर्ट:

पिछले मैच में हमने इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखा था. इस मैदान पर स्पिन और स्विंग को मदद कम ही मिलती है. ऐसे में तेज गेंदबाज हावी रह सकते हैं. यहाँ पर 170-180 रनों का स्कोर एक औसत स्कोर है, जो आसानी से चेज हो सकता है.

देखें: Rohit vs Kohli vs Dhoni: देखें कौन है टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक कप्तान

MI vs CSK लाइव प्रसारण:

26 अप्रैल को PBKS vs KKR के बीच होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर किया जाएगा.

Live Streaming: स्मार्टफ़ोन, मोबाइल और इन्टरनेट यूजर Disney+Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर भी इसके लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं.

अन्य देश और सभी जगहों के लाइव प्रसारण की जानकारी के लिए देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

IPL 2021 27th Match MI vs CSK: संभावित प्लेयिंग 11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेयिंग:

टीम: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी और दीपक चाहर.

IPL 2021 27th Match MI vs CSK ड्रीम-11 टीम और फैंटेसी टिप्स

MI vs CSK Dream11

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव.

ऑलराउंडर: रविन्द्र जडेजा, मोईन अली, क्रुनाल पांड्या

गेंदबाज: नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगीडी.

कप्तान: रोहित शर्मा  |  उपकप्तान: रविन्द्र जडेजा

यह भी पढ़ें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .