रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी: कौन है बेस्ट T20 कप्तान

Read in English | महेंद्र सिंह धोनी के बाद हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने भी टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है. उसके बाद ने उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठा कि क्या रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी में से रोहित टी-20 क्रिकेट के बेस्ट कप्तान है ?

यह भी पढ़ें:India tour of South Africa 2021-22 लाइव प्रसारण, टीवी चैनल, स्ट्रीमिंग और शेड्यूल

इस सवाल का जवाब हासिल करने के लिए हमने रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखना होगा. तो आइये एक नजर डालते है इन तीनों की टी-20 क्रिकेट में कप्तानी पर और देखते हैं इनमें से कौन है ज्यादा खतरनाक-

रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी के आंकड़े:

#1. महेंद्र सिंह धोनी:

मैच: 72

जीते: 41 (58.33%)

हारे: 28 (38.89%)

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन आज भी कप्तानी के मामले में उनकी और कोहली की तुलना होती रहती है. वहीं टी-20 में रोहित को भी नए कप्तान के रूप में लोग देखना चाहते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 72 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को कप्तानी की, जिसमें से 41 मैचों में यानी 58.33% मैचों में जीत दर्ज की. वहीं 28 (38.89%) मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

देखें: आईपीएल 2021 लाइव टेलीकास्ट

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान है, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी (टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियनशिप) में भारतीय टीम को जीत दिला चुके हैं.

#2. विराट कोहली:

मैच: 50

जीते: 30 (60.00%)

हारे: 16 (32.00%)

भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वह धोनी के बाद से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 30 (60.00%) मैचों में जीत दर्ज की. वहीं 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के कुल 4 मैच बिना परिणाम के रहे जिसमें से 2 मैच टाई रहे और 2 मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए. रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी के आंकड़ो के हिसाब से तो कोहली धोनी से ज्यादा सफल दिखाई पड़ते हैं.

देखें: आईपीएल 2021 शेड्यूल

यह भी पढ़ें: IND-ENG T-20 Series 2021 Live Telecast: 12 अप्रैल से होगा आगाज, जानें कार्यक्रम

#3. रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी में से कौन है बेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी में से कौन है बेस्ट कप्तान

मैच: 22

जीते: 18 (81.81%)

हारे: 4 (18.18%)

भारतीय हिट मैन नाम से जाने जाने वाले रोहित शर्मा वैसे तो विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं. रोहित शर्मा की गिनती भारत के सबसे सफल टी-20 कप्तान के रूप में की जाती है.

रोहित शर्मा ने 22 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जिसमें से 18 मैच यानी 81.81% मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई. वहीं 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रोहित का प्रदर्शन तीनों कप्तानो में ही नहीं भारत के समस्त टी-20 कप्तानों में से बेस्ट रहा है. यही कारण है की टी-20 के लिए बीसीसीआई के अलावा हर क्रिकेट फैंस की भी रोहित पहली पसंद है.

रोहित शर्मा vs कोहली कोहली vs MS धोनी: कौन है बेस्ट कप्तान?

अगर नजर डालें इन तीनों कप्तानों के आंकड़ो पर तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81.81% मैचों में जीत दिलाई, वहीं विराट कोहली ने 60% और धोनी ने 58% मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई. ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के बेस्ट टी-20 कप्तान है.

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.

70 / 100