IPL 2021 बेस्ट ओपनर लिस्ट: किस टीम के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी

Read this in English | आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. ऐसे में टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. किसी भी टीम के लिए बेस्ट ओपनर मैच जीतने के लिए जरुरी होती है. जो तेजी से रन बनाने के साथ साथ बड़े स्कोर खड़ा करने और नई गेंद का सामना करने में सक्षम होती है.

बेहतरीन ओपनर किसी भी सफल टीम का एक अहम स्तम्भ होती है. पिछले कई सालों से हमने यह अक्षर पाया है कि अगर ओपनर जोड़ी अच्छा परफॉर्म कर के बड़ी साझेदारी करती है तो उस टीम की मैच जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

इसके बाद मिडल और लोअर आर्डर पर दबाव कम होता है जिससे वह भी अपना बेस्ट दे पाते हैं. इसके उलट अगर ओपनर जोड़ी जल्दी आउट हो गयी तो टीम अच्छे स्कोर तक पहुँचने में सफल नहीं होती है. वनडे और टी-20 में लगभग हर मैच का यही रुख रहता है.

इस आर्टिकल में हम सभी टीमों के बेस्ट ओपनर को देखेंगे और जानेंगे कि किस टीम के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी.

सभी टीमों के बेस्ट ओपनर की रैंकिंग:

#8. कोलकाता नाईट राइडर्स:

बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: शुभमन गिल और टिम सैफर्ड

बैकअप ऑप्शन: राहुल त्रिपाठी

कोलकाता नाईट राइडर्स के बेस्ट ओपनर में शुभमन गिल और टिम सैफर्ड की जोड़ी आती है. शुभमन गिल पहले भी बतौर ओपनर बल्लेबाजी कर चुके हैं. जिसमें वे 33 की औसत से 939 रन बनाने में सफल रहे. वहीं टिम सैफर्ड डिमांड के अनुसार टीम को मुसीबत से निकालने में भी सक्षम है.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

अगर हम कोलकाता नाईट राइडर्स की किसी और को बेकअप ओपनर को देखें तो राहुल त्रिपाठी का नाम आता है. वे राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं. हालांकि राहुल त्रिपाठी अभी तक इतने सफल नहीं हुए हैं.

#7. चेन्नई सुपर किंग्स:

बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: फाफ डू प्लेसिस  और रॉबिन उथप्पा

बेकअप ऑप्शन: ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स में वैसे तो पुरे स्क्वाड में 7 अच्छे ओपनर मौजूद है लेकिन अगर हम बेस्ट ओपनर की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस और रॉबिन उथप्पा सबसे आगे रहते हैं. फाफ डू प्लेसिस बतौर ओपनर 2302 रन बना चुके हैं वहीं रॉबिन उथप्पा4607 रन बतौर ओपनर बना चुके हैं.

वहीं बेस्ट बेकअप के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता हैं. इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में मात्र 6 मैच खेले गये जिसमें 204 रन बना चुके हैं.

#6. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:

बेस्ट ओपनर जोड़ी: विराट कोहली और देवदत्त पिड्डीकल

बेकअप ऑप्शन: फिन एलन

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से बड़ा कदम यह रहा है कि उन्होंने विराट कोहली को 2021 में बतौर ओपनर उतारने का फैसला किया है. यह बेसक बैंगलोर के लिए शानदार कदम होगा. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के साथ ओपन करते हुए उन्होंने जबरदस्त पारी खेल बड़ी साझेदारी की थी.

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2021 में बेस्ट ओपनर साबित हो सकते हैं. वहीं देवदत्त पिड्डीकल उनके साथ बेस्ट ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं. दूसरे और बेकअप ऑप्शन के रूप में फिन एलन टीम में बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

#5. दिल्ली कैपिटल्स:

बेस्ट ओपनर: शिखर धवन और पृथ्वी राज

बेकअप ऑप्शन: अजिंक्य रहाणे

दिल्ली कैपिटल्स के पास भारतीय टीम के धुरंधर ओपनर शिखर धवन मौजूद है. धवन न सिर्फ इंटरनेशनल में बल्कि आईपीएल में भी सबसे सफल ओपनर में से एक है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज पृथ्वी राज भी शानदार ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस ओपनर जोड़ी के फॉर्म में होने पर दिल्ली कैपिटल्स की राह आसन होने वाली है.

वहीं अजिंक्य रहाणे टीम में बेकअप ओपनर की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं. रहाणे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी परिस्थिति में टीम को सँभालने में सक्षम है.

#4. राजस्थान रॉयल्स:

बेस्ट ओपनर: जोस बटलर और संजू सैमसन

बेकअप: लियाम लिविंग्स्टन

राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन की जोड़ी बेस्ट ओपनर जोड़ी हो सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंग्स्टन बेस्ट बेकअप ओपनर साबित हो सकते हैं.

देखें: IND-ENG 2nd ODI: केएल राहुल का तूफानी शतक, पंत ने ठोके 7 छक्के

# 3: सनराइजर्स हैदराबाद – 9.04

बेस्ट ओपनर: डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो

बैकअप ओपनर: जेसन रॉय

हैदराबाद के पास जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के रूप में दो सबसे खतरनाक ओपनर शामिल है. बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की जोड़ी आईपीएल की सबसे बेस्ट जोड़ी है. उनके साथ बेकअप के रूप में जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं.

# 2. मुंबई इंडियंस – 9.08

IPL 2021 बेस्ट ओपनर: rohit sharma and quinton de kock
IPL 2021 बेस्ट ओपनर: rohit sharma and quinton de kock

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक

बैकअप ओपनर: क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस के पास वर्तमान में टीम में 5 खतरनाक ओपनर शामिल है. सभी ऐसे है जो अकेले टीम को मैच जीता सकते हैं. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी इनमें से बेस्ट ओपनिंग जोड़ी है. दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं.

#1. पंजाब किंग्स:

बेस्ट ओपनर: के. एल राहुल और मयंक अग्रवाल

बेकअप ऑप्शन: डेविड मलान

पंजाब किंग्स के पास के. एल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल उर डेविड मलान जैसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद है. ओपनर के लिए शानदार बल्लेबाज मौजूद होने के कारण पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी की क्षमता बढ़ जाती है. यही कारण है कि पंजाब किंग्स इस बेस्ट ओपनर की इस लिस्ट में टोप पर है.

के. एल राहुल पिछले 3 साल से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनको पुरे अंक मिलने चाहिए. वहीं उनके पार्टनर मयंक अग्रवाल ने भी पीछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स के पास डेविड मलान के रूप में लिए बेस्ट बेकअप ओपनर के अच्छे विकल्प मौजूद है.

देखें: IPL Most Successful captain: कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान ?

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .