IPL Most Successful captain: कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान ? देखें लिस्ट

आईपीएल का सीजन आ रहा है. इंग्लैंड का भारत दौरा समाप्त होने के साथ ही आईपीएल की उलटी गिनती शुरू हो जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 9 अप्रैल से आईपीएल का आगाज होगा. इस आर्टिकल में हम आंकड़ो के आधार पर जानेंगे कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान (IPL Most Successful captain) ?

आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. इस आईपीएल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेलेगी.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

किसी भी टीम को जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अगर किसी चीज की जरुरत है तो वह है अच्छा कप्तान? एक अच्छा कप्तान कमजोर टीम का भी अच्छे से  नेतृत्व कर सफलता दिला सकता है और ख़राब कप्तान ख़राब रणनीति से जीता हुआ मैच भी हार जाता है. तो आइये एक नजर डालते है आईपीएल के टॉप 5 कप्तानों पर और जानते है कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान (IPL Most Successful captain) ?

इस आर्टिकल में हम केवल उन्ही कप्तानों के आंकड़ो का अध्ययन करेंगे जो 30 से ज्यादा मैचों में कप्तान कर चुके हो और आईपीएल 2021 में किसी टीम का हिस्सा हो.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

आईपीएल का सबसे सफल कप्तान (IPL Most Successful captain)

#5. डेविड वॉर्नर:

ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में वार्नर पांचवें स्थान पर आते हैं.

डेविड वार्नर ने आईपीएल में कुल 63 मैचों में कप्तानी की. जिसमें से 53.97% (34 ) मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं जबकि 44% (28) मैचों में हार का सामना करना पड़ता है.

#4. श्रेयस अय्यर: Shreyas Iyer

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते हैं. इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्रदर्शन में काफी सुधार किया है, यही वजह है कि आईपीएल 2020 में वह उपविजेता रही.

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 41 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से 23 लगभग 56% मैचों में जीत दर्ज की और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

देखें: IND vs ENG Most T20 Wickets: किसने लिए टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

#3. महेंद्र सिंह धोनी:

पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है. पिछला सीजन आईपीएल में धोनी के लिए इतना अच्छा नहीं रहा. जिसके कारण उनके आंकड़े काफी बदल गये हैं लेकिन फिर भी वह सबसे सफल कप्तानो  (IPL Most Successful captain) में तीसरे स्थान पर आते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी सबसे यदा 188 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें से 110 मैचों में अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में मात्र 77 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के एकमात्र ऐसे कप्तान है जो 100 से ज्यादा मैचों में जीत दर कर चुके हैं.

देखें: IND vs ENG Most T-20 runs: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

#2. स्टीव स्मिथ:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्थान और पुणे की कप्तानी कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार कप्तानी करने वाली स्मिथ को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीद लिया है.

स्टीव स्मिथ आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान (IPL Most Successful captain) है. उन्होंने आईपीएल में 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 25 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

#1. रोहित शर्मा:

IPL Most Successful captain: rohit sharma IPL
IPL Most Successful captain: rohit sharma IPL

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. ऐसा उन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में साबित किया है. आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार ख़िताब की विजेता बनी. अपनी टीम को 5 बार ख़िताब दिलाने वाले वह एकमात्र कप्तान है.

रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 116 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें से 60% यानी 70 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं वहीं 39% (45) मैचों में हार का सामना करना पड़ता है.

देखें: IPL 2020 Most Sixes: ईशान किशन ने ठोके सबसे ज्यादा 30 छक्के, देखें लिस्ट

Top-7 Most successful captain in IPL:

Player Teams Matches Won Lost
Rohit Sharma MI 116 70 (60.34%) 45 (38.79%)
Steve Smith DD 42 25 (59.52%) 16 (38.10%)
MS DHONI CSK 188 110 (58.51%) 77 (40.96%)
Shreyas Iyer DD 41 23 (56.10%) 18 (43.90%)
David Warner SRH 63 34 (53.97%) 28 (44.44%)
Dinesh Kartik KKR 44 22 (50.00%) 22 (50.00%)
Virat Kohli RCB 125 57 (45.60%) 64 (51.20%)


देखें: Road safety world series 2021 Most runs: टॉप 6 में शामिल है सचिन और सहवाग, देखें लिस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.